वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी के इस्तीफे के मामले में आज पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा का बड़ा बयान सामने आया है।
जयपुर। वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी के इस्तीफे के मामले में आज पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा का बड़ा बयान सामने आया है। गोविंद सिंह ने कहा कि हेमाराम चौधरी ने लंबे समय तक पार्टी को सींचा है, लेकिन पार्टी ने भी उनको बहुत कुछ दिया है।
सरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के का से बनी है उनका सम्मान किया जाएगा। राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए डोटासरा ने कहा कि पार्टी सभी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों का सम्मान रखती है कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों को भी चाहिए यह पार्टी की मान मर्यादा का ध्यान रखें।
हेमाराम से मेरी दो बार बात हुई
पीसीसी चीफ ने कहा कि वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी से उनकी बातचीत हो चुकी है, कोई खामी रही है तो उसे दूर करने हमारी ड्यूटी है।
हम सम्मान के साथ उनका काम करेंगे
पीसीसी चीफ ने कहा कि मेरी बाड़मेर जिला कलेक्टर से भी बात हुई है और कलेक्टर ने हेमाराम चौधरी से बात भी हुई है। सीएम गहलोत भी विधायकों के समस्या के प्रति गंभीर है। हेमाराम जी ने कांग्रेस को सींचा है और उनको भी पार्टी ने बहुत कुछ दिया है, एक भी कार्यकर्ता पार्टी से नाराज होता है तो वह चिंता का विषय है।
राजीव जी दूरदर्शी नेता
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि आज राजीव गांधी का बलिदान दिवस है उनके देश हित में किए गए कामों का स्मरण करते हैं। राजीव गांधी दूरदर्शी हैं उनके किए गए कार्य माइलस्टोन हैं एवं उनके बताए मार्ग पर चलने का प्रयास कर रहे हैं। डोटासरा ने कहा कि आज हमने कोरोना में जन सहायता के लिए महा अभियान शुरू किया है।विधायक कोटे से दिल्ली जाने वाली एंबुलेंस अभी तैयार नहीं हुई है ऐसे में सांस्कृतिक तौर पर एंबुलेंस दी गई है। पूरे प्रदेश में 15 लाख मास्क वितरित किए जाएंगे।जाएंगे इसके साथ ही दवा वितरण किट भी तैयार किए गए हैं। ऐसा नहीं है कि यह सिर्फ आज ही है जब तक भी कोरोना चलेगा तब तक यह अभियान जारी रहेगा