बीकानेर@जागरूक जनता। सारे जंहा से अच्छा हिंदुस्तान हमारा… वंदे मातरम..! के नारों से गणतंत्र दिवस का पर्व जब पूरे देश मे मनाया जा रहा था, तो वंही दूसरी तरफ बीकानेर में गणतंत्र दिवस के दिन इसी पर्व का अपमान होने की घटना सामने आई है । सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पूगल रोड़ स्थित ऊन मंडी में सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए गणतंत्र दिवस के दिन गुपचुप रूप से अनाज की बोली(ऑक्शन) लगाई गई । सूत्र बताते है कि छुट्टी वाले दिन 26 जनवरी को ऊन मंडी में हजारों बोरी मुंगफली की बोली (ऑक्शन) हुई । सूत्र बताते है कि इस बोली में ना ही इनवॉइस जारी हुए और ना ही विक्रय पर्ची काटी गई, यानि बिना बिलिंग के लाखों का माल मंडी से दूसरे व्यापारियों के यंहा पहुंच गया । सूत्रों की माने तो इस धांधली में सरकार को लाखों रुपयों के राजस्व हानि होने की बात सामने आई है । ऐसे में वाकई अगर गणतंत्र दिवस के दिन सरकारी आदेशो की अवहेलना कर ऊन मंडी में राष्ट्रीय पर्व का अपमान किया गया है तो यह जांच का विषय है । अब देखना यह होगा कि जिला कलेक्टर इस पर क्या संज्ञान लेते है??