अब पूरे बीकानेर जोन में व्हाट्सएप्प सेवा के जरिए होंगी हाईस्पीड के नए कनेक्शन की बुकिंग
बीएसएनएल
बीकानेर@जागरूक जनता। भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा अब पूरे बीकानेर जोन में व्हाट्सएप्प हेल्पलाइन सेवा के जरिए हाईस्पीड के नए कनेक्शन की बुकिंग के स्वीकार की जाएगी।
ज़ोन के महाप्रबंधक एन. राम ने बताया कि जन अनुुशासन पखवाड़े के दौरान प्रारम्भ की गई इस सेवा के प्रति उपभोक्ताओं के बेहतरीन रेसपान्स को देखते हुए
बीकानेर जिले के साथ नागौर,श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ के लिए भी इस बुकिंग को व्हाट्सएप्प हेल्पलाइन पर लेने की सुविधा दी गई है।इस सेवा के शुरू होने के पहले ही दिन 71 उपभोक्ताओं ने नई फाइबर सुविधा लेने में रुचि दिखाई है। फाइबर टीम के इंचार्ज एस डी ई मदन पुरी ने बताया कि आवेदन प्राप्त करने के बाद सभी फिजिबल लीड से फ्रेंचाइजी पार्टनर के माध्यम से कनेक्शन की प्रक्रिया जारी है।सभी कनेक्शन जल्द से जल्द चालू कर दिए जाएंगे ।
हेल्पलाइन सेवा देख रहे उपभोक्ता सेवा केंद्र के इंचार्ज जितेंद्र चिनिया ने बताया कि शुक्रवार से पूरे बीकानेर ज़ोन के उपभोक्ता नए कनेक्शन की बुकिंग व्हाट्सएप्प के माध्यम से कर पाएंगे, इसके लिए सॉफ्टवेयर में जरूरी तकनीकी बदलाव भी कर लिया गया है ।