–नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता । नोखा पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में 13 वर्षो से फरार चल रहे भगौड़े आरोपी को गिरफ्तार किया है । आरोपी के खिलाफ नोखा थाने में कूटरचित दस्तावेज से फर्जी वसीयतनामा व फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र से कृषि भूमि को हड़पने का मुकदमा वर्ष 2008 में दर्ज हुआ था जिस पर नोखा पुलिस ने 11 नामजद आरोपियों में से 10 को गिरफ्तार कर लिया था । लेकिन एक आरोपी कैलाश उर्फ कैलाशचन्द पुत्र बालुराम लोहार घटना के बाद से ही फरार चल रहा था । आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर हाल ही में आईजी प्रफुल्ल कुमार एंव जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा द्वारा जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के चलाए जा रहे अभियान के तहत नोखा पुलिस की स्पेशल कार्रवाई में इस भगौड़े आरोपी की गिरफ्तारी हुई है । इस कार्रवाई को ग्रामीण एडिशनल एसपी एंव नोखा सीओ नेमसिंह चौहान के निकट सुपरविजन में नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद मय टीम द्वारा अंजाम दिया गया । थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद ने बताया वर्ष 2008 में कर्नाटक निवासी परिवादी रमेश कोठारी ने नोखा थाने में 11 नामजद आरोपियों के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज से फर्जी वसीयतनामा व फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र से कृषि भूमि को हड़पने का मुकदमा दर्ज करवाया था जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों सत्यनारायण, मूलाराम,प्रेमकुमार, रामेश्वरलाल, मोहनराम,मदनलाल,मनीराम, सरदारमल, कन्हैयालाल व बजरंगलाल को उसी दरम्यान गिरफ्तार कर लिया था लेकिन ग्यारहवां आरोपी कैलाश उर्फ कैलाशचन्द पुत्र बालुराम लोहार घटना के बाद से फरार चल रहा था जिसे रविवार को नोखा पुलिस ने स्पेशल कार्रवाई में दबोच लिया जंहा से आरोपी कैलाश लोहार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जंहा से आरोपी को जेल भेज दिया गया ।
इस टीम को मिली सफलता
नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद पुनि, हैड कांस्टेबल बलवान सिंह,कांस्टेबल श्रवणराम, हेमसिंह,प्रेमाराम आदि पुलिस टीम ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया ।