नई IPL टीम :अब क्रिकेट के मैदान पर उतरेगी ये दीपिका-रणवीर की जोड़ी, दिनेश कार्तिक और फैंस ने लिए मजे

बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अब खेल की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। ये कपल आपको क्रिकेट पर आधारित फ‍िल्‍म 83 में नजर आने वाला है। अब इनकी दिलचस्पी क्रिकेट में इतनी बढ़ गई है कि ये IPL 2022 में अपनी टीम मैदान पर उतारने को तैयार हैं। मीडिया की ताजा खबरों की मानें, तो IPL 2022 के लिए रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण IPL की टीम खरीदने वाले हैं।

एक और बॉलीवुड हस्ती का जुड़ेगा नाम
अगले साल होने वाले IPL में एक टीम रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की होगी। हालांकि कपल ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, मगर ऐसा होता है, तो ये कोई नई बात नहीं होगी, क्योंकि इनसे पहले शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, जूही चावला, शिल्पा शेट्टी IPL फ्रेंचाइजियों के मालिकाना हक रखते हैं या रख चुके हैं।

कार्तिक ने लिए मजे
जैसे ही ये खबर सामने आई कि रणवीर और दीपिका IPL में अपनी टीम बनाएंगे, तो इस पर अनुभवी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने मजे लेने का कोई मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- उस टीम की जर्सी मजेदार होगी। दरअसल, रणवीर सिंह हमेशा अपने अजीबो-गरीब ड्रेसिंग सेंस के लिए जाने जाते हैं और कार्तिक ने इसी पर चुटकी ली।

25 अक्टूबर से लगेगी बोली
IPL 2022 के लिए दो नई टीमों की बिडिंग की शुरुआत 25 अक्टूबर से होगी। दो सबसे बड़े बिडर्स को टीम के राइट्स मिलेंगे। दीपिका-रणवीर के अलावा अडाणी ग्रुप, ग्लेजर फैमिली, अरबिंदो फार्मा, आरपी-संजीव गोयनका, जिंदल स्टील, रॉनी स्क्रूवाला, कोटक ग्रुप, CVC पार्टनर्स और स्पोर्ट कंसल्टिंग एजेंसीज ITW शामिल हैं। दोनों नई टीमों का बेस प्राइस दो हजार करोड़ रखा गया है। PTI के अनुसार BCCI करीब 7000 करोड़ से लेकर 10 हजार करोड़ की बिडिंग प्राइस की उम्मीद जता रहा है।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...