नयाशहर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जानलेवा हमले के एक वर्ष से फरार चल रहे ईनामी बदमाश को चारण की टीम ने दबोचा

नयाशहर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,जानलेवा हमले के एक वर्ष से फरार चल रहे ईनामी बदमाश को चारण की टीम ने दबोचा

बीकानेर@जागरूक जनता। जिले की खाकी कप्तान प्रीति चन्द्रा की पुलिस टीम का दबदबा अपराधियों पर सिर चढ़कर बोल रहा है । जिसमे पुलिस टीमें कुख्यात और इनामी बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही है । एसपी चन्द्रा ने जिले के पुलिस महकमे को वांछित अपराधियों की धरपकड़ के सख्त निर्देश दे रखे है । इसी सम्बन्ध में एसपी के निर्देशन में एडिशनल एसपी शैलेन्द्र सिंह इन्दौलिया,सीओ सिटी सुभाष शर्मा के नेतृत्व में  नयाशहर थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण मय टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जानलेवा हमला के एक वर्ष से फरार चल रहे दो आरोपियों को दबोच कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है, पकड़े गए आरोपियों पर एसपी ऑफिस द्वारा 2500 का इनाम भी घोषित है ।

नयाशहर थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण ने बताया कि विगत वर्ष 4 मार्च 2020 को परिवादी अमरजीत शर्मा पुत्र बख्शीशराय शर्मा निवासी रामपुरा बस्ती ने थाना पर रिपोर्ट दी कि वो अपने मित्रो के साथ दीपक अरोड़ा के ऑफिस में बेठा था और वहां से हम चार दोस्त डूडी स्वीटस पर नाश्ता करने गये हम डूडी स्वीटस के अन्दर खड़े मिठाई खा रहे थे, इतने में एक कैम्पर गाड़ी व एक मोटरसाईकिल में जिशान, सुरेश बिश्नोई, शहनवाज उर्फ शानू, कैलाशसिंह, सोहनसिंह भाटी, भवानी सोढा आदि हाथो मे हथियार लिये हुए उतरे । चारण ने बताया कि परिवादी के अनुसार ये सभी लोग मुझे जान से मारने के नियत से डूडी स्वीटस के अंदर घुस गये और उस पर फायरिंग की । थानाधिकारी चारण ने बताया कि परिवादी की इस रिपोर्ट पर पर मुकदमा दर्ज कर  अनुसंधान प्रारम्भ किया था । जिसमे पुलिस द्वारा इस प्रकरण में शामिल आरोपियों जिशान, सुरेश बिश्नोई, कैलाशसिंह, सोहनसिह भाटी को पहले से ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है । थानाधिकारी चारण ने बताया कि इस वारदात में शामिल शाहनवाज उर्फ शानु व भवानीसिह सोढा लम्बे समय से फरार चल रहे थे। जिस पर एसपी द्वारा फरार शाहनवाज उर्फ शानु की गिरफ्तारी पर 2500 / रूप्ये का ईनाम भी घोषित किया गया । और इस वारदात में शामिल फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए एसपी चन्द्रा के निर्देशन में गठित स्पेशल पुलिस टीम ने इस केस को हर एंगल से पड़ताल कर फरार आरोपियों की तलाश की और नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण मय टीम ने कार्यवाही करते हुवे फरार आरोपी शाहनवाज उर्फ शानु पुत्र रहीश अली,निवासी रामपुरा बस्ती,भवानीसिंह पुत्र पृथ्वीसिह जाति राजपुत,निवासी रामपुरा बस्ती को दबोच लिया ।

इस टीम को मिली सफलता
आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी पुलिस थाना नयाशहर गोविन्द सिह चारण पुनि के नेर्तत्व में अब्दुल सत्तार हैड कानि, कानि वासुदेव,भजन लाल लखविन्द्र सिह व जिला पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम की शामिल रही ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...