मेहता साहब !जरा इस जवाहर पार्क को देखे जंहा दूसरे दिन भी उड़ाई जा रही आपके आदेशो की धज्जियां, देखे वीडियो


-नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता । कोरोना की दूसरी लहर ने इतना कहर ढाया कि हर शहर में लाशों के ढेर लग गए शमशानों में जगह कम पड़ गई वंही अस्पतालों में तो हालात काबू से बाहर हो गए लेकिन इस ख़ौफ भरे समय को बीकानेर के लोग भूल चुके है जबकि कोरोना के केस अभी भी रिपोर्ट हो रहे है । लापरवाहियों का आलम यह है कि शहर के मुख्य बाजारों में तो भीड़ का ऐसा नजारा दिखता है जैसे कोई मेला लगा हो । बहराहल स्थानीय प्रशासन भी क्या कर सकता है जब सरकार ने ही पूरी छूट दे दी । हमारा मकसद कतई यह नही है कि बाजार खुलने नही चाहिए, लेकिन ऐसी भीड़ के साथ नही । क्योंकि अगर इन लापरवाहियों पर जल्द ही लगाम नही लगी तो हालात भयावह होते देर नही लगेगी । वंही जोश से लबरेज युवा कलेक्टर मेहता ने जिले को महफूज रखने के रात दिन एक कर दिए है जिसकी बदौलत शहर में कोरोना के आंकड़े 30 से नीचे आ गए ऐसे में मेहता साहब आपकी यह मेहनत कंही मिट्टी में ना मिल जाए।
जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों के दूसरे दिन भी उड़ी धज्जियां
शहर के गजनेर रोड़ स्थित जवाहर पार्क में दूसरे दिन भी जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों की धज्जियां उड़ती हुई नजर आई । जंहा आज शाम जागरूक जनता के कैमरा पर्सन गणेश सेवग जवाहर पार्क में पहुंचे । जंहा इस पार्क में बड़ी संख्या में लोग नजर आए जिसमे बच्चो महिलाओं सहित करीब 100 से भी ज्यादा की तादाद में लापरवाह लोग टहलते नजर आए जिसमे से कईयों ने तो मास्क तक नही लगा रखा था । जबकि जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने बीते शनिवार को एक आदेश जारी कर शहर के सभी सार्वजनिक उद्यानों व पार्कों में आमजन के प्रवेश के लिए रोक लगाते हुए आगामी 20 जून तक इनको बंद रखने के निर्देश दिए थे।
रविवार को “जागरूक जनता” ने लापरवाही की तस्वीरों को उजागर करते हुए प्रमुखता से खबर शीर्षक “कलेक्टर साहब! आपके आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ रही जवाहर पार्क में, मेहनत पर फिर रहा पानी, देखे वीडियो” प्रकाशित की थी । लेकिन अफसोस 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया । ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या जिला मजिस्ट्रेट के आदेश महज कागजी खानापूर्ति है! अगर नही तो इनको धरातल पर लागू करने का जिम्मा कौनसा अधिकारी उठाएगा ? यह कागजी फाइल में दबा हुआ है ! जागरूक जनता शहर वासियों के स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे लगातार उठाता रहेगा । क्योंकि कोरोना रूपी जंग को हमे हार हाल में जीतना है । आप सभी से अपील है सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें और हां वेक्सीनेशन जरूर करवाएं। देखें वीडियो★★★★★


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उद्यमियों की एकता के आगे सभी मांगो पर रीको ने भरी हामी, मुख्यालय से मिली हरी झंडी,जल्द होगा सभी समस्याओं का निदान, पढ़े खबर

Mon Jun 14 , 2021
बीकानेर@जागरूक जनता । जंहा एकता और दृढ़ इच्छा शक्ति हो उन्हें मंजिल हासिल जरूर होती है, इन पंक्तियों को आज बीकानेर के बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगपतियों ने साबित कर दिखाया है । जंहा इन्होंने तय कार्यक्रम के तहत अपनी […]

You May Like

Breaking News