महापौर ने दिखाई कोरोना जागरूकता रथ को हरी झंडी

महापौर ने दिखाई कोरोना जागरूकता रथ को हरी झंडी

बीकानेर@जागरूक जनता। शहर में बढ़ते कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर नगर निगम एवं जिला प्रशासन द्वारा शहर में कोरोना रोकथाम के प्रति जागरूकता हेतु 10  कोरोना जागरूकता रथ रवाना किये गए | महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने नगर निगम परिसर से इन रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | शहर में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है | नगर निगम एवं जिला प्रशासन इस महामारी की रोकथाम हेतु हर संभव प्रयास कर रहें हैं |
नगर निगम द्वारा नियमित रूप से सभी सार्वजनिक स्थान एवं मुख्य बाजारों में हाइपोक्लोराइड का छिडकाव किया जा रहा है साथ ही अति संवेदनशील क्षेत्रों में भी रोगियों की संख्या अधिक होने पर सेनेटाइज करवाया जा रहा है | जिला प्रशासन एवं नगर निगम की जॉइंट एन्फोर्समेंट टीम द्वारा भी कोरोना एडवाइजरी का उल्लंघन करने पर चालान एवं प्रतिष्ठानों को सीज की कार्यवाही भी की जा रही है | महापौर ने इस अवसर पर बताया की नगर निगम एवं जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है परन्तु जरूरत है की आमजन इस समय की गंभीरता समझें तथा प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों की पालना करे | आप दुनिया के लिए सिर्फ एक व्यक्ति हैं परन्तु अपने परिवारजन के लिए आप पूरी दुनिया हैं इसी बात का ध्यान रखें | परिवार के साथ समय बिताएं , घर पर रहें सुरक्षित रहें | मुश्किल हालत हैं लेकिन हम सबको मिलकर इस महामारी से लड़ना होगा | मास्क लगाएं, शारीरिक दूरी रखें तथा समय आने पर टीकाकरण जरूर करवाएं |
इस मौके पर पार्षद अनूप गहलोत , निगम के आला अधिकारी , एनसीसी के केडेट तथा निगम कर्मचारी मौजूद रहे |

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...