कोरोनाकाल की कड़ी ड्यूटी के बीच बीकानेर पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, करीब एक दर्जन मामलों का किया खुलासा


बीकानेर@जागरूक जनता। कोरोनाकाल की कड़ी ड्यूटी के बीच बीकानेर पुलिस शातिर बदमाशों का ऑपरेशन करने में भी जुटी हुई है । जंहा नाल पुलिस बड़ी कार्यवाही करते हुए मंगलवार को शातिर नकबजन को पकड़ा है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने 14 नकबजनी की वारदाते कबूली है। पुलिस के अनुसार आरोपी से फिलहाल पूछताछ की जा रही है जिसमें अन्य वारदातों का पर्दाफाश हो सकता है। नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण के अनुसार गोगामेड़ी निवासी भागीरथ उर्फ भागीड़ा उर्फ विक्की नायक उम्र 32 वर्ष पुत्र सोहनलाल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी व घटना को ट्रेस आउट करने में नाल थाने के एएसआई बाबूलाल की अहम भूमिका रही। शातिर आरोपी के खिलाफ चोरी-नकबजनी के करीब 2 दर्जन मामले दर्ज : पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पूर्व में चोरी-नकबजनी के करीब 19 मामले अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज है। जिसमें से कई मामलों में वांछित भी है। पुलिस के अनुसार 10 जुलाई 2019 को भंवरलाल पुत्र धन्नाराम ने बीछवाल पुलिस थाने उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया था कि 9 जुलाई 2019 की रात्रि को उसके घर में अज्ञात चोर ताला तोडक़र घुसा और उसके छोटे भाई लिखमाराम, जगदीश की पत्नी व उसकी बहन तथा मां की अटेची में रखा हुए सोने-चांदी के गहने चोरी कर ले गया। इसके अलावा एक मोटरसाइकिल तथा 8-10 हजार रुपये नकदी भी चोरी कर ले गया था। इस मामले की जांच एसआई जसवीर कुमार को सौंपी गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। उसके बाद एसपी ने जांच बदलते हुए नाल थानाधिकारी विक्रमसिंह को सौंपी।

पुलिस टीम को मिले अहम सुराग

जांच-अनुसंधान में घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे जांचे गए व फूटेज लेकर गंभीरता पूर्वक विश्लेषण किया गया। इसके अलावा घटनास्थल के आसपास के मोबाइल टावरों से मोबाइल डाटा प्राप्त किया गया। पूर्व में ऐसी वारदात करने वाले अपराधियों की पूछताछ की गयी। इन सभी कार्यवाही के आधार पर चोरी की घटना में भागीरथ उर्फ भागीड़ा उर्फ विक्की व उसकी की गैंग द्वारा घटना कारित करना सामने आया। उसके बाद आरोपी को पकडऩे के लिए थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया। इस टीम ने आरोपी भागीरथ उर्फ भागीड़ा उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया।

वारदात करने का तरीका

आरोपी व उसकी गैंग द्वारा अधिकत्तर बीकानेर शहर, कस्बा लूणकरणसर, सुरतगढ़, सरदारशहर में गाय-भैंस रखने वाले लोगों के घरों को टारगेट कर नकबजनी करता है। जब पूरा परिवार गहरी नींद में सो जाता है उस वक्त आरोपी भागीरथ व उसकी गैंग के सदस्य घर में घुसते है और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते है। इस गैंग की खास बात यह है कि ये सूने व बंद मकान में वारदात को अंजाम नहीं देते। चोरी करने के बाद घटनास्थल के दो-तीन सौ मीटर दूर खाली जगह या बाड़े में जाकर बक्सों से सोने-चांदी के गहने निकाल भाग जाते। आरोपी का भाई भी है जेल में आरोपी भागीरथ उर्फ भागीड़ा मूल रूप से चूरू जिले के सरदारशहर पुलिस थाना क्षेत्र के अड़सीसर गांव का रहने वाला है। आरोपी के पिता रामेश्वरलाल की मृत्यु होने के बाद इसकी मां ने दूसरी शादी सेरूणा गांव में सोहनलाल नायक से कर ली तब भागीरथ अपनी मां के साथ गोगामेडी के पास सेरूणा आकर रहने लगा। आरोपी का एक भाई सुुनील उर्फ जगदीश उर्फ जगला उर्फ मोडिया है जो वर्तमान में चोरी के मामले में बीकानेर केन्द्रीय कारागृह में सजा काट रहा है। उसके बाद आरोपी भागीरथ अपनी मां के साथ बीकानेर स्थित झुग्गी-झोंपडिय़ों में आकर रहने लगा जहां चोरी की वारदात करने वालों के संपर्क में आकर नकबजनी के वारदात करने लगा। पुलिस के अनुसार आरोपी भागीरथ उर्फ भागीड़ा व इसकी गैंग के सदस्य वारदात करने के पश्चात दूसरे शहर व कस्बों में भाग जाते है तथा वहां पर अलग-अलग नामों से किराये का मकान लेकर रहते है। आरोपी भागीरथ वारदात के पश्चात व पहले मुक्ताप्रसाद कॉलोनी गली नंबर 5, समता नगर बीकानेर में बनी झुग्गी-झोंपडियों, रामदेव मंदिर के पास अनूपगढ़, चूना फाटक सुरेशिया कॉलोनी हनुमानगढ़, बाबा दीपसिंह नगर गली नंबर 1 मलोट रोड पंजाब, गंगानगर आदि स्थानों पर रहा। इसके अलावा आरोपी ने अपनी पहचान छुपाने के लिए एक फर्जी आधार कार्ड विक्की पुत्र रामेश्वरलाल निवासी रामदेव मंदिर के पास अनूपगढ़ जिला गंगानगर के नाम से बना रखा है।

आरोपी ने कबूली 14 वारदाते
आरोपी भागीरथ ने बीकानेर शहर, लूणकरणसर, सूरतगढ़, सरदारशहर के घरों में से सोने-चांदी व नकदी रुपये चुराने की 14 वारदाते कबूल की है। गिरफ्तारी में इनका रहा सहयोग आरोपी को गिरफ्तार करने में नाल थानाधिकारी विक्रम ङ्क्षसह चारण, एएसआई बाबूलाल, हैड कांस्टेबल पांचाराम, कांस्टेबल सुधीर, संदीप व सुभाष का सहयोग रहा।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नृसिंह दास व्यास बने प्रदेशाध्यक्ष

Tue Apr 20 , 2021
नृसिंह दास व्यास बने प्रदेशाध्यक्ष बीकानेर@जागरूक जनता। शहरी जन कल्याण सेवा संस्थान के मुख्य कार्यालय में मंगलवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से नृसिंह दास व्यास को संगठन का प्रदेशाध्यक्ष बनाये जाने का निर्णय लिया गया । संगीता सिंह शेखावत की […]

You May Like

Breaking News