मुंबई। महाराष्ट्र में 10 दिन तक चले सियासी ड्रामा के बाद गुरुवार को भाजपा के समर्थन से शिवसेना के एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने। वहीं भाजपा के देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी CM बनाया गया। सूत्रों के मुताबिक फडणवीस इससे नाराज बताए जा रहे हैं।
इस चर्चा को और अधिक बल तब मिला, जब उन्होंने शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में होने वाले जश्न का बायकॉट कर दिया। इससे पहले, राज्यसभा और MLC के चुनाव परिणाम के बाद फडणवीस जश्न मनाने कार्यालय पहुंचे थे। उद्धव सरकार गिरने के बाद भी फडणवीस की मिठाई खाते तस्वीर सामने आई थी।
उद्धव बोले- सत्ता गिराने के लिए रात में खेल खेला गया
सरकार जाने के बाद शिवसेना कार्यालय पहुंचे उद्धव ठाकरे ने कहा कि सरकार गिराने के लिए आधी रात को खेल खेला गया। एकनाथ शिंदे शिवसेना के मुख्यमंत्री नहीं हैं। वह मुझे कुर्सी से उतार सकते हैं, लेकिन मेरे दिल से महाराष्ट्र नहीं निकाल सकते।
कोर्ट में सिब्बल ने कहा- यहां डेमोक्रेसी का डांस नहीं चल रहा
इससे पहले, शुक्रवार को शिंदे सरकार के विश्वास मत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना की याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि यह मामला हम 11 जुलाई को ही सुनेंगे। कोर्ट की टिप्पणी के बाद वकील कपिल सिब्बल भड़क गए और कहा- डेमोक्रेसी का डांस नहीं चल रहा, जिस पर कोर्ट ने कहा कि हम आंख खोलकर बैठे हुए हैं।
शिंदे ने पलटा उद्धव सरकार का फैसला
इधर, एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनते ही आरे कॉलोनी को लेकर उद्धव सरकार का फैसला पलट दिया है। नए मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण के तुंरत बाद राज्य सरकार ने सॉलिसिटर जनरल को निर्देश दिया है कि मेट्रो कार शेड मुंबई की आरे कॉलोनी में ही बनाया जाए।