शीर्षक –
- जिला परिषद सदस्य मांगीलाल खिलेरी ने जालोर कलेक्टर को लिखा पत्र
नरेश खिलेरी
सांचौर।उपखंड क्षेत्र के खारा निवासी जिला परिषद सदस्य मांगीलाल खिलेरी ने नरेगा योजना के अंतर्गत कार्यों को कोविड प्रोटोकॉल के साथ अतिशीघ्र सुचारू करवाने के लिए गुरुवार को पत्र लिखा गया। पत्र में बताया कि पूरा देश इस समय कोरोना महामारी से लङ रहा है। और प्रदेश की कांग्रेस सरकार भी माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में बेहतर कार्य कर रही है जिसके परिणामस्वरूप जालोर में कोरोना कंट्रोल होता जा रहा है। प्रदेश में त्रि स्तरीय लाॅकडाउन लगने व उससे पहले काफी समय से लाॅकडाउन की वजह जिलेभर के मजदूर, गरीब व मध्यम वर्ग के परिवार घर पर हैं। और उनके रोजमर्रा के कार्य पूर्णतया बंद हैं। ऐसे में मेरा आपसे निवेदन रहेगा कि जिलेभर में कोविड प्रोटोकॉल के साथ महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत नरेगा कार्यों को चालू किया जाएं।ताकि गरीब व मजदूर परिवारों के लोगों को रोजगार मिले जिससे व अपने परिवार का पालन-पोषण अच्छी तरीके से कर सकें। जिले सहित अपने वार्ड नं 31 में प्रत्येक राजस्व ग्राम में अतिरिक्त एक एक नाडी का बजट स्वीकृत करने नरेगा कार्यों को अतिशीघ्र सुचारू करने के लिए पत्र लिखा गया।