पत्रकारों ने डीजीपी एम.एल. लाठर की प्रेस कॉन्फ्रेंस का किया बहिष्कार..


पत्रकारों ने डीजीपी एम.एल. लाठर की प्रेस कॉन्फ्रेंस का किया बहिष्कार..

बीकानेर@जागरूक जनता। पत्रकारों ने आज गजब की एकजुटता दिखाई । पत्रकारों ने राजस्थान पुलिस के सुप्रीमो डीजीपी एम.एल. लाठर की प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार कर दिया । हालांकि बाद में तो पुलिस के कई अधिकारी दौड़ लगाई , लेकिन पत्रकार नहीं माने । जब डीजीपी को इस बारे में पता चला तो अब पत्रकारों को चाय पर बुलाया गया है । बता दें कि लाठर ने पुलिस महकमे से सम्बंधित जानकारी देने के लिए श्रीगंगानगर रोड स्थित पुलिस मोटर ड्राइविंग स्कूल में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी । समय था शाम 4.30 बजे का । सभी पत्रकार समय पर पहुंच गए थे । शाम 4.50 बजे तक भी लाठर प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं पहुंचे । पत्रकारों ने संदेश भी भिजवाया । इसके बावजूद जब लाठर नहीं आए तो सभी पत्रकारों ने एक स्वर में बहिष्कार करने का फैसला कर लिया । 5 बजते ही सभी पत्रकार एक साथ . खड़े होकर प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल से बाहर निकल गए । पत्रकारों ने यह संदेश देने का प्रयास किया है कि डीजीपी जैसा जिम्मेदार अधिकारी समयबद्ध नहीं है तो उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

RBSE एग्जाम के प्रवेश पत्र डाउनलोड:93 स्टूडेन्ट रिजल्ट से नाखुश, कंट्रोल रूम 9 से और परीक्षा 12 अगस्त से शुरू

Sat Aug 7 , 2021
स्कूल के माध्यम से होगा परीक्षार्थियों को वितरण; संस्था प्रधान हार्ड कॉपी निकाल कर करेंगे वेरीफाई अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12 अगस्त से शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र वेबसाइट पर डाउनलोड कर दिए गए है। […]

You May Like

Breaking News