100 सालों से समर्पित भाव से मोहता रसायनशाला कर रहा है जनसेवा – डॉ. कल्ला
बीकानेर@जागरूक जनता । मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला की ओर से प्रतिकारवर्धक प्रवाही काढ़ा का वितरण निरंतर जारी है। मोहता चैरिटेबल ट्रस्ट के व्यवस्थापक योगेश पुरोहित ने बताया कि अब तक लगभग 50 वार्ड में सफाई कर्मियों को काढ़े का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने कहा कि मोहता रसायनशाला 100 सालों से जनसेवा में समर्पित है और बहुत सराहनीय काम कर रही है। डॉ कल्ला ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सफाई कर्मियों को रेडिमिक्स काढ़े का वितरण किये जाने के सेवा कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए, कम है। शुक्रवार को वार्ड नं 55, 56, 66, 68, 69 तथा 70 में काढ़े का वितरण संबंधित वार्डों के पार्षदों क्रमशः जावेद पड़िहार, शिवशंकर बिस्सा, शांति लाल मोदी, परमानंद गहलोत, अनूप गहलोत एवं मनोहारी देवी के नेतृत्व में वितरित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार भवानीशंकर जोशी, एडवोकेट विनोद कुमार जोशी, गौरीशंकर जाजड़ा, कालूसिंह राजपुरोहित इत्यादि ने सहयोग किया।
।
।