नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन की बीकानेर शाखा ने हॉस्पिटल में भेंट किये आरओ सहित मेडिकल सामग्री


नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन की बीकानेर शाखा ने हॉस्पिटल में भेंट किये आरओ सहित मेडिकल सामग्री

बीकानेर@जागरूक जनता । शुक्रवार को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन कार्यशाला बीकानेर के द्वारा जोनल अध्यक्ष कॉम अनिल व्यास एवं कॉम दिनेश सिंह कार्यशाला सचिव के नेतृत्व मे मंडल रेल चिकित्सालय को कोविड अस्पताल मे कोरोना संक्रमित एवं उपचारधीन रोगियों के उपयोग के एक RO 25 लीटर पानी की क्षमता वाला फ़िल्टर एवं 1000 सर्जिकल मास्क, 300 हेड ग्लोबस आदि सामग्री मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रमेश मांझी को भेंट की गई ।इससे पूर्व भी कोरोना की पहली लहर मे भी मंडल अस्पताल को समय समय रोगियों के उपयोग हेतु सामग्री उपलब्ध करवाई एवं कोरोना संक्रमित ,कोविड की रोकथाम के लिए कर्मचारियों को जागरूकता को लेकर पूरे मंडल मे समस्त कर्मचारियों को यूनियन द्वारा मास्क , सेनेटरीज़,आदि का वितरण किया ।
कॉम अनिल व्यास एवं कॉम दिनेश सिंह ने मंडल चिकित्सलय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रमेश मांझी (सी एम एस) से कहाँ  अस्पताल मे उपचारधीन मरीजों के ओर बेहतर इलाज व अन्य सुविधाओं के लिए अगर किसी भी आवश्यक सामग्री की जरूत पड़ी तो नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन रेल अस्पताल की हर मदद के लिए सदैव तैयार रहेगा। इस से कुछ दिन पहले ही यूनियन ने एक एक्वा एनर्जी पानी फ़िल्टर ,ज्यूसर मिक्ससी, पानी वाटर कूलर के साथ ओर बहुत सी सामग्री भेंट की थी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रमेश मांझी ने यूनियन के द्वारा किये इस कार्य की सराहना की ओर उन्होंने कहाँ जब जब मंडल अस्पताल के अलावा पूरे मंडल मे रेल चिकित्सालय के अलावा जहाँ कही भी कर्मचारियों को मदद की आवश्कता महसूस हुई है तब तब नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन की सभी शाखों ने एवं उनके पाधिकारियो ने कर्मचारियों को हर संभव मदद की ओर सदैव अग्रिम रहा है। इस पर यूनियन की ओर से कॉम श्री विजय श्रीमाली ,मोहम्मद सलीम क़ुरैशी, मुस्ताक अली,गणेश वसिष्ठ, रामेश्वर लाल, अमरनाथ सेवग,कैलाश सोलंकी, मोहम्मद फारूक, दीन दयाल, प्रभाकर गहलोत के साथ बीकानेर कार्यशाला, डिवीजन के साथी शामिल हुए।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

100 सालों से समर्पित भाव से मोहता रसायनशाला कर रहा है जनसेवा - डॉ. कल्ला

Fri May 21 , 2021
100 सालों से समर्पित भाव से मोहता रसायनशाला कर रहा है जनसेवा – डॉ. कल्ला बीकानेर@जागरूक जनता । मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला की ओर से प्रतिकारवर्धक प्रवाही काढ़ा का वितरण निरंतर जारी है। मोहता चैरिटेबल ट्रस्ट के व्यवस्थापक योगेश पुरोहित ने […]

You May Like

Breaking News