बीकानेर/जयपुर@जागरूक जनता। आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविन्द राम मेघवाल ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि बीकानेर के नोखा में हुई गिरदावरी में अगर किसी तहसीलदार अथवा पटवारी द्वारा लापरवाही करने की जानकारी मिलती है तो उसकी जांच की जाएगी।उन्होंने बताया कि नोखा में खरीफ फसल वर्ष 2021 की गिरदावरी के समय मौके पर फसल नहीं होने पर अब उसकी विशेष गिरदावरी संभव नहीं है।
मेघवाल प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे।इससे पहले मेघवाल ने विधायक बिहारी लाल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि खरीफ फसल वर्ष 2021 (संवत् 2078) में बीकानेर जिले की नोखा तहसील को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि नोखा तहसील के 30 ग्रामों में ही गिरदावरी रिपोर्ट में33 प्रतिशत या इससे अधिक खराबा होने के कारण 30 ग्राम ही सूखा प्रभावित है। उन्होंने कहा कि शेष ग्रामों में फसल खराबा नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि विभागीय कर्मचारियों द्वारा नियमानुसार गिरदावरी की गई है और खरीफ फसल वर्ष 2021 की गिरदावरी भी नियमानुसार की गई है।