हैदराबाद : कबाड़ गोदाम में सो रहे 11 श्रमिक जिंदा जलकर हुए खाक, गोदाम का शटर बंद होने से नही निकल सके बाहर..


हैदराबाद : कबाड़ गोदाम में सो रहे 11 श्रमिक जिंदा जलकर हुए खाक, गोदाम का शटर बंद होने से नही निकल सके बाहर..

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के भोईगुड़ा स्थित कबाड़ गोदाम में भीषण आग लगने से 11 मजदूरों की जिंदा जलकर मौत होने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक मरने वाले सभी मजदूर बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं जो यहां कबाड़ गोदाम में काम करते थे। पुलिस के मुताबिक कबाड़ गोदाम की पहली मंजिल पर 12 मजदूर सो रहे थे। अचानक भूतल पर आग लग गई। मजदूरों के बाहर निकलने का एकमात्र रास्ता भूतल में कबाड़ की दुकान के माध्यम से था जिसका शटर बंद था। आज सुबह आठ बजे तक 11 शव बरामद कर लिए गए, जबकि एक मजदूर जो भागने में सफल रहा, उसे अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार फायर कंट्रोल रूम को तड़के करीब तीन बजे अलर्ट मिला और नौ दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के लिए तीन घंटे से अधिक समय तक काम किया।

वहीं मौके पर मौजूद हैदराबाद डीसीपी सेंट्रल जोन ने बताया कि सभी 11 शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। तेलंगाना के सीएम केसी राव ने  आग में बिहार के श्रमिकों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की और मुख्य सचिव को घटना में मारे गए श्रमिकों के शवों को वापस लाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीकानेर में नोखा रोड़ पर लगी भीषण आग,दमकल व पुलिस जाब्ता मौके पर, देखें वीडियो

Wed Mar 23 , 2022
बीकानेर@जागरूक जनता। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक गोदाम में आग लगने की घटना सामने आई है जिसके बाद अफरा तफरी मच गई। जानकारी मिली है कि नोखा रोड स्थित एक गोदाम में अचानक धुआ निकलने से लोग जमा […]

You May Like

Breaking News