पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान जा रही नदियों का का जल रोकने का फैसला किया है, जिससे पाकिस्तान ने सख्त रुख दिखाया है और पाक पीएम शहबाज शरीफ ने बड़ी बात कह दी है। जानिए क्या कहा….

पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तान पर जो वाटर स्ट्राइक किया है, उससे पाकिस्तान बिलबिला उठा है। पहले से दाने-दाने को मुंहताज पाकिस्तान को अब प्यासा मरने का डर सताने लगा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत को गीदड़भभकी दी है और कहा कि पाकिस्तान के पानी को रोकने की जुर्रत ना करे भारत, अगर भारत ने पानी रोका तो पाकिस्तान की सेना इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा, “पाकिस्तान के पानी को कम करने या मोड़ने की किसी भी कोशिश का पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा।”
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के द्वारा सिंधु जल संधि को खत्म करने का ऐलान एक बड़ा फैसला है, जिस पर पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि, किसी को भी इस बारे में कोई गलती नहीं करनी चाहिए। पाकिस्तान 240 मिलियन लोगों का देश है और हम अपने बहादुर सशस्त्र बलों के पीछे हैं…सबको यह संदेश ज़ोरदार और साफ होना चाहिए। शांति हमारी प्राथमिकता है. हम अपनी अखंडता और सुरक्षा पर कभी समझौता नहीं करेंगे।
सिंधु दरिया में या तो अब पानी बहेगा, या उनका खून-बिलावल भुट्टो
इससे पहले सखर में सिंधु नदी के किनारे एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो ने कहा, सिंधु दरिया में या तो अब पानी बहेगा, या उनका खून बहेगा। सिंधु दरिया हमारा है और हमारा ही रहेगा। मैं सिंधु दरिया के पास खड़े होकर साफ कहना चाहता हूं कि सिंधु नदी हमारी थी, है और हमारी ही रहेगी। या तो इस नदी से हमारा पानी बहेगा, या फिर उसका खून जो हमारी हिस्सेदारी छीनना चाहता है।”
दुश्मन की नजरें हमारे पानी पर है
सिंधु नदी को पूरे पाकिस्तान की सांझी विरासत बताते हुए बिलावल ने कहा, हमारा हर पाकिस्तानी सिंधु का पैग़ाम लेकर दुनिया को बताएगा कि दरिया पर डाका हमें मंज़ूर नहीं। अब दुश्मन की नजरें हमारे पानी पर हैं और पूरे मुल्क को मिलकर इसका जवाब देना होगा।