चिरंजीवी योजना में निःशुल्क इलाज के पड़े टोटे, कलेक्टर तक पहुंची शिकायत तो एमएन हॉस्पिटल को किया पाबंद

चिरंजीवी योजना में निःशुल्क इलाज के पड़े टोटे, कलेक्टर तक पहुंची शिकायत तो एमएन हॉस्पिटल को किया पाबंद

बीकानेर@जागरूक जनता । एक और जंहा प्रदेश की सरकार मुख्यमंत्री चिंरजीवी योजना के तहत निःशुल्क  इलाज देने को लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कर रही है तो वंही कुछ निजी अस्पतालों में इस योजना के तहत निःशुल्क इलाज ना देने की मनमानी के मामले सामने आ रहे है । बीकानेर में भी इस योजना से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे एक निजी अस्पताल प्रशासन द्वारा इलाज नही पर भाजपा नेता अशोक प्रजातप ने कलक्टर को शिकायत की है ।
इस सम्बंध में प्रजापत ने मांग की है कि आम आदमी को इस योजना के अंतर्गत लाभ मिले । भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत ने बताया कि कुंती देवी धर्मपत्नी आंसू राम प्रजापत नामक महिला 5 मई से बीकानेर की एम.एन. हॉस्पिटल में भर्ती हुई । भर्ती के समय बीमार महिला द्वारा चिरंजीवी योजनाओं में पंजीकृत बीमित होने की बात कही गई तब हॉस्पिटल प्रशासन ने कहा कि आपको कैशलेस इलाज दिया जाएगा । किंतु भर्ती होने के दो – तीन दिन बाद से ही महिला परिवारजनों से अलग – अलग रूप में कभी पांच हजार , कभी 10 कभी 20000 रूपए करके करीब एक लाख रूपए हॉस्पिटल में जमा करवा लिए । कल 20 मई को जब महिला की स्थिति में सुधार हुआ तो महिला को छुट्टी देने की बात कही । इस पर एमएन हॉस्पिटल प्रशासन ने महिला के हाथ में 82 हजार से अधिक राशि का बिल थमा दिया और कहा अभी इलाज बाकी है । ढाई लाख रुपए तक आपको जमा कराने पडेगें । इस पर पीडित परिवार ने कहा कि हम तो चिरंजीवी योजनाओं में पंजीकृत बीमित हैं तो उस पर हॉस्पिटल प्रशासन ने इस बात से साफ इनकार कर दिया और महिलाओं की ऑक्सीजन और दवाइयां भी बंद कर दी । प्रजापत ने कलक्टर से चीरजीवीं योजना का लाभ दिलाने और निशुल्क इलाज के पांबद करवाने की मांग भी की है । जिसके बाद कलक्टर ने सीएमएचओ अवगत करवाते हुए कठोर कदम उठाने की बात कही । इस दौरान कोलायत भाजपा मंडल अध्यक्ष छगनलाल प्रजापति , जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि श्रवण कुमार प्रजापत , पीडित महिला कुंती देवी के पति आसाराम मौजदू रहें ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...