बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर में कोरोना की आफत से अभी शहर संभला ही नही कि डेंगू बीमारी ने पूरे शहर को जद में ले लिया है । जंहा पहले कोरोना से मौते हो रही थी लेकिन अब डेंगू की वजह से शहर में मौते हो रही है। महज सप्ताह भर में डेंगू ने तीन जनों को मौत के आगोश में सुला दिया है । डेंगू का आलम ये है कि घर-घर पहुंच गया हैं, किंतु हेल्थ विभाग अपना पुराना ढर्रा छोडऩे को तैयार नहीं है। जिले में एक हफ्ते में डेंगू से तीन रोगियों की मौत हो चुकी है, जबकि मंगलवार सुबह तक पीबीएम अस्पताल में डेंगू व बुखार के 377 रोगी भर्ती हो चुके हैं।
अस्पतालों के बुरे हाल है। भर्ती होने के लिए मरीजों को बैड तक नहीं मिल रहे है। जिसकी वजह से एक बैड पर दो-दो मरीजों का इलाज चल रहा है। उसके बावजूद हेल्थ विभाग मरीजों के आंकड़ों को छुपाने में लगा है। आखिर ऐसा कर हेल्थ विभाग को क्या मिलने वाला है। यह बात समझ से परे की बात हैं,किंतु इतना जरूर है कि समय रहते हेल्थ विभाग ने डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनियां फैलाने वाले मच्छरों को पनपने से रोकने के प्रयास तक नहीं किए। जिसकी वजह से आमजन को मच्छरों का डंक अब सता रहा है। वंही दूसरा सबसे बड़ा दर्द डेंगू मरीजों के लिए यह है कि बीकानेर में डेंगू की जांच केवल सेटेलाइट हॉस्पिटल व पीबीएम में हो रही है जबकि शहर की डिस्पेंसरीयों में अगर यह व्यवस्था लागू हो जाये तो मरीजों को लंबी कतारों से राहत मिलेगी ।
बीकानेर में डेंगू से मचा हाहाकार,महज एक सप्ताह में तीन जनों ने तोड़ा दम,स्वास्थ्य विभाग नींद के आगोश में
Date: