CBSE बोर्ड ने आगे बढ़ाई आवेदन की अंतिम तिथि, CTET अभ्यर्थी इस तारीख तक कर सकते हैं ONLINE अप्लाई


दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर सीबीएसई सीटीईटी 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है। जिन उम्मीदवारों ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक साइट ctet.nic.in के माध्यम से 25 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 26 अक्तूबर 2021 दोपहर 3.30 बजे तक है। अधिसूचना के मुताबिक सीबीएसई ने हाल ही में सीटीईटी के लिए लेह में एक परीक्षा केंद्र स्थापित किया है, जिसकी वजह से आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

सामान्य/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को केवल पेपर I और II के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये और दोनों पेपरों के लिए 1200 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी / एसटी / डिफ से संबंधित उम्मीदवारों को केवल पेपर I या II के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 500 और पेपर I और II दोनों के लिए 600 रुपये का भुगतान करना होगा।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रशासन गांवों के संग जिला कलक्टर ने की विभागवार प्रगति समीक्षा

Tue Oct 19 , 2021
प्रशासन गांवों के संग जिला कलक्टर ने की विभागवार प्रगति समीक्षा बीकानेर@जागरूक जनता। जिला कलक्टर नमित मेहता ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान’ की प्रगति की विभागवार समीक्षा की।उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर से अब […]

You May Like

Breaking News