हिन्दुस्तान ज़िंक ने उपलब्ध कराएं 90 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

हिन्दुस्तान ज़िंक ने उपलब्ध कराएं 90 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

चित्तौड़गढ़@जागरूक जनता। वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक कोविड-19 से राहत एवं बचाव के लिये  समुदाय और सरकार के सहयोग हेतु अग्रणी रही है। राजस्थान के चिकित्सालयों में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए, कंपनी द्वारा राज्य के लिए 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाए जा रहे है। इसी क्रम में हिन्दुस्तान ज़िंक चंदेरिया लेड ज़िंक स्मेल्टर द्वारा जिलें को 90 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करायें गयें।
हिन्दुस्तान ज़िंक के उपमुख्य प्रचालन अधिकारी स्मेल्टर्स सी चंद्रु ने 40 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा को सौंपे एवं 10 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर हेड सीएसआर विशाल अग्रवाल ने उपखंड अधिकारी गंगरार मुकेश मीणा को सुपुर्द किये। इससे पूर्व वर्चुअल समारोह के दौरान पहले चरण में 24 मई को जिला प्रशासन को 40 ऑक्सीजन कंसट्रेटर उलब्ध करवाएं गये थे। पहले चरण में अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद और उदयपुर के जिला प्रशासन को 200 आक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किये गये। ये ऑक्सीजन कंसंटेªटर उन रोगियों के लिये मददगार साबित होगें जिनका ऑक्सीजन लेवल 88-92 के बीच होता है। ऑक्सीज बेड की कमी को पूरा करते हुए यह कंसंट्रेटर प्राण वायु में जीवन रक्षक साबित होगें।
महामारी की दूसरी लहर के बाद से, हिंदुस्तान जिंक ने लोगों के लिए कोविड-19 से राहत सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं। हिंदुस्तान जिंक द्वारा टीकाकरण अभियान में  कर्मचारियों, उनके परिवार के सदस्यों और काॅन्ट्रेक्ट वर्कर्स ने टीकाकरण कराया जा रहा है। कंपनी द्वारा काॅन्ट्रेक्ट वर्कर्स के लिये समूह कोरोना कवच पाॅलिसी प्रारंभ की है।  

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related