गुड न्यूज, अब सीकर रोड पर सरपट दौड़ेंगे वाहन, BRTS कब से हटेगा, जानने के लिए पढ़े यह खबर

BRTS Corridor Will Re-Start Soon: माना जा रहा है कि तीन माह में कॉरिडोर को हटा दिया जाएगा। इससे साढ़े सात मीटर का कैरिज वे वाहनों की आवाजाही के लिए और मिल जाएगा।

जयपुर. सरकार से अनुमति मिलने के बाद बीआरटीएस कॉरिडोर इस सप्ताह से हटना शुरू हो जाएगा। सीकर रोड से इसकी शुरुआत होगी। पहले मीडियन बनाने का काम शुरू होगा और उसके बाद लोहे की जालियों को हटाया जाएगा। सीकर रोड स्थित रोड नबर 12 से 9 के बीच कॉरिडोर को जेडीए ने बंद कर दिया है। माना जा रहा है कि तीन माह में कॉरिडोर को हटा दिया जाएगा। इससे साढ़े सात मीटर का कैरिज वे वाहनों की आवाजाही के लिए और मिल जाएगा।

इस सप्ताह से कॉरिडोर को हटाने का काम सीकर रोड पर शुरू कर देंगे। यहां मेट्रो भी प्रस्तावित है। उसके हिसाब से मीडियन छोड़ा जा रहा है।
-अमृत चौधरी, एक्सईएन, जेडीए

न्यू सांगानेर रोड पर पहले चरण में मीडियन को मध्य में शिफ्ट करेंगे। कुछ 13 करोड़ रुपए के काम होंगे। लोहे की जालियों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा।
-नरेंद्र अग्रवाल,
एक्सईएन, जेडीए

ये भी जानें
170 करोड़ रुपए खर्च हुए थे कॉरिडोर को विकसित करने में।
30 करोड़ रुपए से अधिक खर्च होंगे कॉरिडोर को हटाने और नवीनीकरण पर।

मेट्रो के हिसाब से तैयार किया जाएगा मीडियन
सीकर रोड पर जयपुर मेट्रो का फेज-2 प्रस्तावित है। इसको ध्यान में रखते हुए मीडियन को 3.80 मीटर तक रखा जाएगा। वहीं, अन्य जगहों पर मीडियन 3.25 मीटर से लेकर 3.50 मीटर रखा जाएगा।
न्यू सांगानेर रोड पर कॉरिडोर हटाने के लिए जेडीए 13 करोड़ खर्च करेगा। सात करोड़ रुपए का सिविल वर्क और छह करोड़ रुपए का इलेक्ट्रिक वर्क शामिल है।
सी-जोन बाइपास से पुरानी चुंगी तक कॉरिडोर को हटाने और नवीनीकरण पर 9.52 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। बी टू बाइपास चौराहे पर अंडरपास प्रस्तावित है। ऐसे में करीब 1.2 किमी का कॉरिडोर खत्म हो जाएगा।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related