निगम द्वारा 65 जरूरतमंद श्रमिक परिवारों को उपलब्ध करवाया निःशुल्क भोजन

निगम द्वारा 65 जरूरतमंद श्रमिक परिवारों को उपलब्ध करवाया निःशुल्क भोजन

बीकानेर@जागरूक जनता। नगर निगम द्वारा शुक्रवार को करणीनगर झुग्गी श्रमिक बस्ती, सर्वोदय बस्ती, रोडवेज बस स्टेण्ड के पास स्थित 65 श्रमिक परिवारों को दोनों समय के भोजन के लिए 730 पैकेट्स वितरित किये गये है।
नगर निगम उपायुक्त पंकज शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के संकल्प ‘कोई भूखा ना सोए‘ को साकार करने के लिए निगम द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंद परिवारो को भोजन इन्दिरा रसोई के माध्यम से निःशुल्क खाने के पैकेट्स उपलब्ध करवाये जा रहे है। इसके लिए जरूरतमंद व्यक्ति द्वारा लाॅकडाउन अवधि में रोजगार नहीं होने की स्थिति में उसके परिवार को भोजन का संकट उत्पन्न होेने की स्थिति में नगर निगम और जिला प्रशासन के नियंत्रण कक्ष में सूचना दी जा सकती है।
इस सूचना के बाद नगर निगम द्वारा जरूरतमंद परिवार का सत्यापन करवाकर इन्दिरा रसोई के माध्यम से निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाता है। कोई भी दानदाता, संस्था, अथवा एन.जी.ओ जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध कराना चाहे तो निगम की इन्दिरा रसोई से प्रायोजित करवा सकता है। इसके लिए प्रतिपैकेट 08 रुपये निगम कोष में जमा करवाना होगा।

*सोडियम हाइपोक्लोराइड का किया छिड़काव*

नगर निगम द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिए शुक्रवार को विभिन्न क्षेत्रों में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया।
राजस्व अधिकारी अल्का बुरड़क, के अनुसार परकोटे के भीतर रामपूरिया हवेली, रामदेवपार्क, भैरू कुटिया, बालक भैरूनाथ मंदिर के पास, अलख सागर के पास, फड़ बाजार, मैनमार्केट, तौलियासर भैरूजी की गली, पूगल सब्जी मण्डी, बड़ी गुवाड़, वाल्मिकी बस्ती, वार्ड 32, गाँधी काॅलोनी, राम लक्ष्मण भवन के पास पवनपुरी आदि क्षेत्रों में 70 लीटर सोडियम हाईपोक्लोराईड के साथ सात हजार लीटर मिश्रण का छिड़काव किया गया। निगम आयुक्त ए.एच.गौरी आमजन से कोविड एडवाइजरी की पालना की अपील की है।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन एमपी इकाई संगठन को मजबूती के होंगे प्रयास

जागरूक जनता नेटवर्क @ इंदौर। अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन मध्य...