लोकतंत्र के चौथे स्तंभ ने कोरोनाकाल की जनसेवा, बीकानेर प्रेस क्लब ने किया इनको सम्मानित


लोकतंत्र के चौथे स्तंभ ने कोरोनाकाल की जनसेवा, बीकानेर प्रेस क्लब ने किया इनको सम्मानित

बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर प्रेस क्लब का द्वितीय पत्रकारिता पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को नागरी जुबली भण्डार स्थित नरेन्द्र सिंह आॅडिटोरियम में आयोजित किया गया। बजरंग शर्मा स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार रौनक व्यास को तथा मदनगोपाल बिस्स स्मृति फोटो जर्नलिज्म पुरस्कार दिनेश गुप्ता को प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला थे तथा विशिष्ट अतिथि बीकानेर नगर निगम की महापौर श्रीमती सुशीला कंवर थी।

  इस अवसर पर कोरोना वारियर्स फोटो ग्राफर अवार्ड भी प्रदान किए गए। ये अवार्ड  प्राप्त करने वालों में अजीज भुट्टा, मनीष पारीक, गुलाम रसूल, नौशाद अली, धीरज जोशी, महेन्द्र मेहरा, राजेश छंगाणी, गिरीराज भादाणी, घनश्याम स्वामी, रामरतन मोदी, अलंकार गोस्वामी, जितेन्द्र बालेचा, दिनेश जोशी, राज भोजक, बी.के. सिंह, अंकित बिस्सा, मोहन कड़ेला व केके आहूजा  शामिल हैं। कार्यक्रम में  डाॅ. कल्ला ने कहा कि बीकानेर के पत्रकार सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की भावना से कलम चलाते हैं। यहां पत्रकारिता की समृद्ध परंपरा रही है। उन्होंने कहा कि बीकानेर प्रेस क्लब द्वारा वरिष्ठ दिवंगत पत्रकारों की स्मृति में युवा पत्रकारों को पुरस्कृत करना सराहनीय पहल है। उन्होंने स्व. बजरंग शर्मा को पत्रकारिता का एनसाइक्लोपीडिया बताया तथा कहा कि वह जन जीवन से जुड़े हुए पत्रकार थे। उन्होंने बीकानेर की लोक संस्कृति और रम्मतों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया। उन्होंने स्व. मदन गोपाल बिस्सा को सिद्धहस्त फोटो पत्रकार बताया तथा कहा कि युवाओं को उनके आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए। डॉ कल्ला ने कहा कि कोरोना काल में पत्रकारों की भूमिका बेहद अहम रही। पत्रकारों ने सरकार द्वारा किए राहत कार्यों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई। वहीं आमजन में कोरोना एडवाइजरी के प्रति चेतना भी जागृत की। इस दौरान उन्होंने प्रेस क्लब के विधायक कोष से लिए पांच लाख रुपये की राशि भी स्वीकृत की। विशिष्ट अतिथि महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने कहा कि कोरोना की प्रतिकूल परिस्थितियों में पत्रकारों ने जन समस्या को बखूबी उठाया तथा उनके समाधान के प्रयास किए गए। उन्होंने प्रेस क्लब द्वारा किए जा रहे सामाजिक सरोकार के कार्यों की सराहना की तथा युवा पत्रकारों के सम्मान की परंपरा को अच्छी शुरुआत बताया। इससे पहले  वरिष्ठ पत्रकार श्याम मारु ने सभी आगंतुंकों का स्वागत किया। बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनुराग हर्ष ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कीं। क्लब के महासचिव मनीष पारीक व कोषाध्यक्ष उमाशंकर ने सभी का आभार जताया कार्यक्रम का संचालन ज्योति रंगा ने किया।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीकानेर : एसीबी के रडार पर आया रिश्वतखोर आबकारी इंस्पेक्टर, मासिक बंधी लेते रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार

Sun Mar 14 , 2021
बीकानेर : एसीबी के रडार पर आया रिश्वतखोर आबकारी इंस्पेक्टर, मासिक बंधी लेते रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर आबकारी विभाग का इंस्पेक्टर व उसका चालक एसीबी के एएसपी रजनीश पूनिया चंगुल में फंस गया है । पुनिया […]

You May Like

Breaking News