मीडिया प्रभारी की मौजूदगी में अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
जयपुर। विधानसभा चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक श्री सुनील कुमार अग्रवाल ने बुधवार को जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित एमसीएमसी एवं मीडिया प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया।
इस दौरान मीडिया प्रभारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री दिनेश कुमार शर्मा ने एमसीएमसी कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। वहीं, सह प्रभारी, मीडिया प्रकोष्ठ श्री मान सिंह मीणा ने बताया कि एमसीएमसी कंट्रोल रूम में 24 घंटे राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय न्यूज चैनल्स एवं एफएम चैनल्स की प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाली पेड न्यूज एवं फेक न्यूज पर भी पूरी नजर रखी जा रही है।
इससे पहले व्यय पर्यवेक्षक श्री सुनील कुमार अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्रकोष्ठ, एमसीसी कंट्रोल रूम एवं सी-विजिल कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को सभी नियंत्रण कक्षों में व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिये। इस दौरान सोशल मीडिया प्रभारी श्री ऋतेश कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक सी-विजिल एप पर 01 हजार 614 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है।
इस दौरान निर्वाचन आदर्श आचार संहिता प्रकोष्ठ प्रभारी श्री रामवतार गुर्जर, चुनाव व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के सह प्रभारी श्री शेर सिंह लुहाड़िया सहित जनसंपर्क सेवा के अधिकारी मौजूद रहे।