टिकट कटने के बाद नाराज सचिन पायलट गुट के नेता खिलाड़ी लाल बैरवा ने दिया इस्तीफा


Rajasthan Election: टिकट कटने के बाद सचिन पायलट के करीबी माने जाने वाले खिलाड़ी लाल बैरवा (Khiladi Lal Bairwa Resigns) ने राजस्‍थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा दे दिया। खिलाड़ी लाल बैरवा ने टिकट कटने के लिए गहलोत और सचिन के बीच टकराव को जिम्मेदार बताया है।

जयपुर. rajasthan election राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस की ओर से जारी सूची में धौलपुर जिले की बसेड़ी विधानसभा (एससी) सीट से पार्टी ने वर्तमान विधायक एवं राज्य एससी आयोग अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा का टिकट काट दिया। कांग्रेस पार्टी ने देर शाम को जारी की चौथी सूची में कांग्रेस नेता संजय जाटव को प्रत्याशी घोषित किया है। संजय गत करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में कांग्रेस से चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उन्हें वर्तमान सांसद और भाजपा प्रत्याशी डॉ.मनोज राजौरिया ने शिकस्त दी।

टिकट कटने के बाद सचिन पायलट के करीबी माने जाने वाले खिलाड़ी लाल बैरवा ने राजस्‍थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा दे दिया। खिलाड़ी लाल बैरवा ने टिकट कटने के लिए गहलोत और सचिन के बीच टकराव को जिम्मेदार बताया है। खिलाड़ी लाल बैरवा ने कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे को भेजे अपने त्‍याग पत्र में कई बातों का जिक्र किया है। उन्‍होंने अनुसूचित जाति के लोगों को न्‍याय दिलाने में सफल नहीं होने की वजह से यह कदम उठाया है।

बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा पिछले दिनों अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहे थे। बैरवा सीएम अशोक गहलोत पर भी टीका-टिप्पणी करने भी नहीं चूके थे। इन्हें पायलट गुट का बताया जाता है। फिलहाल टिकट घोषणा में कांग्रेस ने भाजपा से बाजी मार ली है। कांग्रेस धौलपुर जिले की चार में से तीन विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। भाजपा ने केवल धौलपुर सीट पर ही प्रत्याशी घोषित कर पाई है। बताते दें कि बसेड़ी कांग्रेस प्रत्याशी संजय जाटव की मां वर्तमान में सरमथुरा पंस. की प्रधान हैं।

बाड़ी सीट बनी हॉट, अभी तक नहीं खोले पत्ते

कांग्रेस ने बाड़ी विधानसभा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं करने से हॉट बना दिया है। वर्तमान में बाड़ी से कांग्रेस के गिर्राज सिंह मलिंगा विधायक हैं। लेकिन चौथी सूची में भी पार्टी ने अभी तक इस सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। उधर, भाजपा की तरफ से भी यह सीट खाली बनी हुई है। उधर, भाजपा राजाखेड़ा और बसेड़ी सीट पर प्रत्याशियों के नाम घोषित करने को लेकर खासा समय ले रही है। टिकट के दावेदार जयपुर से लेकर दिल्ली तक जमे हुए हैं। टिकट घोषणा नहीं होने से फिलहाल दावेदार असमंजस की स्थिति में हैं। इसको देखते हुए कुछ दावेदारों ने पहले से ही नामांकन फार्म ले रखे हैं।

कांग्रेस के तीन सीटों पर चेहरे आए सामने

कांग्रेस की ओर से बसेड़ी सीट पर संजय के प्रत्याशी घोषित करने के बाद पार्टी तीन सीटों पर प्रत्याशी बना चुकी है। सबसे पहले पार्टी ने राजाखेड़ा सीट पर वर्तमान विधायक रोहित बोहरा का नाम घोषित किया। इसके बाद गत दिनों कांग्रेस में शामिल हुई धौलपुर विधायक और भाजपा से निष्कासित शोभारानी कुशवाहा को धौलपुर सीट से उम्मीदवार बनाया। जबकि भाजपा अभी तक धौलपुर सीट पर डॉ.शिवचरण कुशवाह को ही प्रत्याशी घोषित कर पाई है। धौलपुर सीट पर बसपा की तरफ से पूर्व चेयरमैन रीतेश शर्मा पहले ही प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

व्यय पर्यवेक्षक ने एमसीएमसी एवं मीडिया प्रकोष्ठ का किया निरीक्षण

Wed Nov 1 , 2023
मीडिया प्रभारी की मौजूदगी में अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश जयपुर। विधानसभा चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक श्री सुनील कुमार अग्रवाल ने बुधवार को जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित एमसीएमसी एवं मीडिया प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया। […]

You May Like

Breaking News