उम्मीदों की आस : आंकड़ो में गिरावट, भयावह दौर में आई बीकानेर से आई सुकून वाली खबर, पढ़े खबर


उम्मीदों की आस : आंकड़ो में गिरावट,भयावह दौर में आई बीकानेर से आई सुकून वाली खबर, पढ़े खबर

बीकानेर@जागरूक जनता । जिले में मौसम बदले मिजाज के बाद कोरोना के आंकड़ो में भी लगातार ठंडक देखने को मिल रही है,जंहा आज बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में 2000 सेंपल में से 453 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए । ऐसे में रिपोर्ट के अनुसार अब हर चौथा सेम्पल पॉजिटिव मिल रहा है जो कि बीते कई रोज बाद पॉजिटिव का प्रतिशत नीचे आया है । बता दे, इससे पहले बीते अप्रेल माह और मई के शुरुआती सप्ताह की रिपोर्ट में हर दूसरा- तीसरा संक्रमित मिल रहा था । वंही आज बुधवार को आई रिपोर्ट में पॉजिटिव पर रिकवरी वाले भारी पड़े है जिसमे आज 833 मरीजों ने कोरोना को मात देकर इस वायरस से जंग जीत ली है जो कि इस भयावह दौर में सुकून देने वाली बड़ी राहत है । जिले में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या घटकर 5531 हो गई है । वंही आपको बता दे, जिले में कोरोना आंकड़ो में कमी का कारण कम सेंपलिंग होना बताया जा रहा है, खैर उम्मीद है जल्द ही इस वायरस के आंतक से निजात मिलेगी ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बृज शर्मा ने बीकानेर का नाम किया गर्व से ऊंचा, बधाइयों का लगा तांता

Wed May 19 , 2021
बृज शर्मा ने बीकानेर का नाम किया गर्व से ऊंचा, बधाइयों का लगा तांता बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर मूल के बृज शर्मा के वर्तमान में पंजाब नेशनल बैंक के सीजीएम पद पर गुड़गांव में पदस्थापित थे। आज बीकानेर के लाडले […]

You May Like

Breaking News