जयपुर। विद्याधर नगर स्थित बियानी शिक्षण समिति का ‘दइंस्टीट्यूट ऑफ कम्पनी सैकेटी’ऑफइंडिया के साथ एक एमओयू साइन किया गया। कॉलेज के चैयर मैन डॉ. राजीव बियानी और जयपुर चैप्टर ऑफ एनआईआरसी ऑफ आईसीएसआई के ऑफिस इन्चार्ज राजकुमार राय के बीच साइन हुए इस एमओयू में यह तय किया गया कि यूनिवर्सिटी शिक्षा और प्रोफेशनल एजुकेशन में समन्वय हेतु आईसीएसआई के विद्यार्थियों के लिए बियानी शिक्षण समिति के कॉमर्स एण्ड मैनेजमेंट विभाग द्वारा एक स्टडी सेन्टर संचालित किया जाएगा। जिसमें विद्यार्थी नियमित पाठ्यक्रमों के साथ प्रोफेशनल कोर्स भी कर पाएंगे। इस सेन्टर को ‘आईसीएसआई, जयपुर स्टडी सेन्टर’ के नाम से जाना जाएगा।
डॉ. बियानी ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा और इंडस्ट्री के बीच के फासले को दूर करने के उद्देश्य से इस सेन्टर की स्थापना की जाएगी। इस एमओयू के तहत तय किए मापदण्डों से निश्चित तौर पर स्टूडेंट्स को किताबी ज्ञान के साथ-साथ प्रोफेशनल नॉलेज भी मिल पाएगी।
.
.
.