Arun सिंह बोले- ‘पार्टी को नुक्सान पहुंचाने वाले बयानों को नहीं डालेंगे ठंडे बस्ते, लेंगे संज्ञान’


बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह का जयपुर दौरा, दो दिवसिय प्रवार पर जयपुर पहुंचे प्रभारी अरूण सिंह, कैलाश मेघवाल के बयान पर कहा – मैं उनसे बात करूंगा मालूम करूंगा कि बयान उन्होंने क्यों दिया, सिंह ने माना इस तरह के बयानों से पार्टी को होता है नुकसान, इस तरह के बयानों पर ले रही है संज्ञान

जयपुर। बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह दो दिवसिय प्रवास पर जयपुर पहुंचे है। वहीं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल के कटारिया पर आरोपों को लेकर प्रभारी सिंह ने मेघवाल को ऐसे आरोप लगाने से बचने की सलाह दी है। अरूण सिंह ने कहा कि मैं उनसे बात करूंगा आखिर उन्होंने यह चिठ्ठी क्यों लिखी है। इस तरह के बयानों से पार्टी को नुकसान होता है उन लाखों कार्यकर्ताओं को ठेस पहुंचती है जिन्होने मेहनत करके पार्टी को आगे बढ़ाया है।

वहीं प्रभारी अरूण सिंह ने इशारों ही इशारों में मेघवाल को सख्त चेतावनी भी दी है। सिंह ने कहा कि पार्टी इस तरह के बयानों पर संज्ञान ले रही है और भविष्य में ऐसे बयानों को ध्यान में रखेगी। पार्टी इस तरह के बयानों को ठंडे बस्ते में नहीं डालने वाली।

वहीं पंचायत चुनाव परिणाम कको लेकर प्रभारी अरूण सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव में बीजेपी को अच्छी सफलता प्राप्त हुई। कांग्रेस ने कई प्रकार के हथकंडे अपनाए प्रशासनिक अमले का पूरा दुरूपयोग किया गया लेकिन इसके बावजूद बीजेपी ने कार्यकर्ताओं के दम पर अच्छी सफलता प्राप्त की है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अब नेशनल हाइवे पर वाहन नहीं- लड़ाकू विमान भी उतरेंगे, पढ़ें पूरी खबर

Wed Sep 8 , 2021
नेशनल हाइवे पर एयर स्ट्रीप बनकर हुई तैयार, बाड़मेर स्थित गांधव-साता क्षेत्र में बनाई गई विशेष ‘एयर स्ट्रिप’, 33 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुई 3.5 किलोमीटर की हवाई पट्टी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी […]

You May Like

Breaking News