श्रीडूंगरगढ़. कस्बे की गुणीजन सम्मान समारोह समिति की ओर से मेरा देदीप्यमान श्रीडूंगरगढ़ विषय पर हुई निबंध प्रतियोगिता का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। समिति द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 43 जनों ने भाग लिया।
समिति के अध्यक्ष लाॅयन महावीर माली ने बताया कि इस प्रतियोगिता में महेश जोशी प्रथम, महावीर सारस्वत द्वितीय तथा समान अंक मिलने पर मीनू बल्देवा व दिव्या सोनी तृतीय स्थान पर रही। विजेताओं को हिन्दी दिवस के अवसर पर नकद राशि के अलावा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में आए सभी निबन्धों को श्रीडूंगरगढ़ की स्मृति संग्रह के रूप में प्रकाशित किया जाएगा। समिति के संयोजक डॉ.चेतन स्वामी ने बताया कि संस्था विद्यार्थियों के लिए भी सांस्कृतिक-साहित्यिक प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगी।जन जागृति मंच के अध्यक्ष तोलाराम मारू ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि गुणी जन सम्मान समारोह समिति श्रीडूंगरगढ द्वारा यह बहुत ही प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय कार्य किया जा रहा है जो निरंतर जारी रखा जाना चाहिए।
.
.
.