अर्जुन राम जी मेघवाल केंद्रीय मंत्री को श्री डूंगरगढ़ में डाक घर बनाने का दिया ज्ञापन


श्री डूंगरगढ़। सर्किट हाउस मे केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम जी मेघवाल भारत सरकार नई दिल्ली से एक प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर श्री डूंगरगढ़ डाकघर की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया । प्रतिनिधि मंडल की सदस्य लायंस क्लब इंटरनेशनल के पदाधिकारी तथा भारतीय जनता पार्टी श्रीडूंगरगढ़ के मंडल महामंत्री महेश राजोतिया ने मंत्री महोदय बताया कि श्री डूंगरगढ़ का डाकघर काफी बरसों पहले बना था और वर्तमान में सड़क से काफी नीचे होने के कारण थोड़ी सी बरसात में ही डाक घर के अंदर पानी जमा हो जाता है । पहले ही कार्यालय के अन्दर पानी घुस जाने के कारण कागजात भीग गए थे।भारतीय जनता पार्टी मंडल श्रीडूंगरगढ़ अध्यक्ष महावीर प्रसाद प्रजापत ने अवगत कराया कि पहले भी बरसात का पानी डाकघर में इकट्ठा होने के कारण डाकघर की दीवारें गिर गई थी । डाकघर का भवन सड़क से काफी नीचे होने से बरसाती पानी के इकट्ठा होने से भवन गिर सकता है। दुर्घटना हो सकती है। प्रतिनिधि मंडल के सदस्य रेल सेवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू एवं जन जागृति मंच के अध्यक्ष तोलाराम मारू ने मंत्री अर्जुनराम को बताया है कि नये डाकघर के लिए पास मे ही काफी खाली भूमि पड़ी हुई है। वहां पर नया डाकघर का भवन बनाया जावे तथा कर्मचारियों अधिकारियों के लिए आवासीय क्वाटर बनाए जावे। प्रतिनिधि मंडल के सदस्य महेश कुमार राजोतिया महावीर प्रसाद प्रजापत एवं तोलाराम मारू महावीर प्रसाद मेघवाल ने संयुक्त रूप से मंत्री महोदय को अवगत कराया कि श्रीडूंगरगढ़ डाकघर मे कर्मचारियों काफी पद लम्बे समय से रिक्त चल रहें हैं।जिससे आमजन को काफी परेशानी हो रही है। अतः रिक्त पदों को शीघ्र भरा जावे। मंत्री महोदय ने प्रतिनिधि मंडल की मांगों को ध्यान पूर्वक सुनकर समुचित प्रयास करने का आश्वासन दिया।

.

.

.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

निबंध प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

Wed Sep 8 , 2021
श्रीडूंगरगढ़. कस्बे की गुणीजन सम्मान समारोह समिति की ओर से मेरा देदीप्यमान श्रीडूंगरगढ़ विषय पर हुई निबंध प्रतियोगिता का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। समिति द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 43 जनों ने भाग लिया।समिति के अध्यक्ष लाॅयन महावीर […]

You May Like

Breaking News