रोजगार सहायता शिविर: 1 हजार 327 युवा आशार्थियों का हुआ प्राथमिक चयन, 97 को मिलेगा प्रशिक्षण

– शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि की कार्यक्रम में शिरकत

जयपुर। उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय जयपुर के तत्वावधान में गुरुवार को बनीपार्क स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बनीपार्क जयपुर में कैरियर मार्गदर्शन एवं रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया। कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग डॉ. समित शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर रोजगार सहायता शिविर का उद्घाटन किया।

उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय जयपुर की उप निदेशक श्रीमती नवरेखा ने बताया कि रोजगार सहायता शिविर में 1 हजार 904 आशार्थियों ने भाग लिया। उक्त रोजगार सहायता शिविर में निर्माण, लॉजिस्टिक, होटल, बैकिंग, मेडिकल, सूचना प्रौद्योगिकी, फॉर्मा, सिक्योरिटी, कॉल सेंटर, बीमा आदि क्षेत्रों से संबंधित 30 निजी नियोजकों ने मौके पर ही 1 हजार 327 युवा आशार्थियों का प्राथमिक चयन किया एवं प्रशिक्षण हेतु 97 आशार्थियों का चयन किया गया। इस प्रकार उक्त आयोजन में कुल 1 हजार 424 आशार्थी लाभान्वित हुए। इस मौके पर अतिथियों द्वारा 10 नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये तथा रोजगार के अवसर प्रदान करने वाले 05 निजी नियोजकों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. समित शर्मा ने निजी क्षेत्र के नियोजकों को एवं उपस्थित सभी बेरोजगार आशार्थियों को जीवन में मन को शांत एवं एकाग्रचित रखते हुए निरंतर आगे बढते रहने का संदेश प्रदान किया तथा तन से अधिक मन की शक्ति का महत्व बताया।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। हाल ही की बजट घोषणा में रोजगार मेलों का आयोजन कर आगामी वर्ष में 01 लाख 50 हजार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाया जाना प्रस्तावित है, इस उद्देश्य से उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय जयपुर द्वारा रोजगार सहायता शिविर का आयोजन कर निजी क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार के अवसरों का लाभ बेरोजगार युवाओं को प्रदान किया गया।

उक्त आयोजन के उक्त आयोजन के विशिष्ट अतिथि रोजगार विभाग के निदेशक, श्री धर्मपाल मीणा ने बताया कि विभाग द्वारा मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के अंतर्गत शिक्षित बेरोजगार आशार्थियों को प्रति माह बेरोजगारी भत्ता राशि के रूप में भुगतान कर आर्थिक संबल प्रदान किया जा रहा है, एवं राज्य सरकार के कौशल,रोजगार एवं उद्यमिता विभाग की वार्षिक कार्य-योजना के अन्तर्गत संपूर्ण प्रदेश में रोजगार सहायता शिविरों का आयोजन कर विभिन्न क्षेत्रों में बेरोजगार आशार्थियों का प्राथमिक चयन करवाया  जाता है। इस अवसर पर विभाग के संयुक्त निदेशक, श्री जगदीश निर्वाण, श्री श्यामलाल साटोलिया, आईटीआई विभाग के संयुक्त निदेशक, श्री नीरज माथुर, एवं उपनिदेशक, श्री संदीप नाग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर स्वरोजगार की जानकारी एवं कैरियर मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। इस मौके पर आईटीआई, आरएसएलडीसी, एनसीएस फॉर एसटी,एससी के अधिकारी एवं प्रतिनिधि ने रोजगार सहायता शिविर में भाग ले कर अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान कीं।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मोदी की जनसभा में दिखा जनता में राष्ट्रभक्ति का ज्वार :— मदन राठौड़

बीकानेर की पावन धरा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर के 103 पुनर्विकसित अमृत रेलवे स्टेशनों का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का बीकानेर दौरा देशनोक समेत राजस्थान...