जयपुर. सूर्य सप्तमी के मौके पर प्रदेशभर के स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया। राजधानी जयपुर में भी जगह-जगह कार्यक्रम हुए। शहर के चौगान स्टेडियम में सुबह शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्कूली बच्चों व शिक्षा विभाग के कार्मिकों के साथ सूर्य नमस्कार किया। कार्यक्रम में गणगौरी बाजार, महाराजा गर्ल्स स्कूल छोटी चौपड़ के अलावा आसपास के विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने सूर्य नमस्कार अनिवार्य किए जाने का कारण और उसके फायदे गिनाए। दिलावर ने कहा कि सूर्यदेव सभी कष्टों-व्याधियों को दूर करते हैं और अंधकार को मिटाकर प्रकाश देते हैं। उधर जयपुरिया स्कूल में भी बड़े स्तर पर कार्यक्रम हुआ।