बसंत पंचमी पर नाटक द्वारा लैंगिक समानता का संदेश एवम कुष्ठ निवारण पखवाड़ा समापन


केसर नगर स्थित जीएल सैनी नर्सिंग कॉलेज और अग्रणी कॉलेज ऑफ फार्मेसी और अग्रणी कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल कॉलेज में कुष्ठ निवारण समापन और बसंत पंचमी का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि औमाश्रय सेवाधाम संचालक श्रीमान यशपाल यश ने छात्रों को शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने के लिए संबोधित किया इस दिन को खास बनाने के लिए छात्रों ने रंगीलो राजस्थान नाटक मंचन द्वारा लैंगिक समानता के बारे में बताया और महिलाओं को आगे बढ़ाने का संदेश दिया और समाज को जागरूक करने का प्रयास किया।

कुष्ठ रोग कार्यक्रम का आयोजन बीएससी नर्सिंग प्रथम सेमेस्टर के छात्रों द्वारा किया गया और उन्होंने इस बीमारी से जुड़े कलंक से निपटने और कुष्ठ रोग पर जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा कुष्ठ रोग के उपचार और रोकथाम के बारे में एक पीपीटी प्रस्तुति दी गई थी और बसंत पंचमी के अवसर पर प्राचार्य डॉ. हितेश गौतम ने कुष्ठ रोग निवारण पखवाड़ा समापन की गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया बसंत पंचमी पर शिक्षा और दीक्षा में अंतर बताया। डॉ. मनमीत सिंह बैंस, श्री कृष्ण कांत स्वर्णकार राजीव कुमार चतुर्वेदी ,धीरज शर्मा,पवन कुमार, मनीषा सिंह, प्रिया शर्मा एवं नरेंद्र कुमार योगेश अजमेरा मौजूद रहे.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में रन फॉर हेल्थ मैराथन एवं डॉ एन आर भसीन मेमोरियल सेमिनार का आयोजन

Thu Feb 15 , 2024
उदयपुर। भारतीय डेयरी एसोसिएशन, राजस्थान स्टेट और डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में 15 फरवरी 2024 को रन फॉर हेल्थ मैराथन एवं डॉ एन आर भसीन मेमोरियल सेमिनार का आयोजन […]

You May Like

Breaking News