बीकानेर@जागरूक जनता। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को बीकानेर की दूरस्थ ग्राम पंचायत खारड़ा व लूणकरणसर की गारबदेसर में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने 22 विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में अधिक से अधिक ग्रामीणों को राहत पहुंचाई जाए। उन्होंने लाभार्थियों को आवासीय पट्टे, प्रधानमंत्री आवास योजना व सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति पत्र प्रदान किए।
जिला कलक्टर ने बताया कि 2 अक्टूबर से प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर आयोजित किए गए हैं। इन शिविरों में अब तक जिले में 42 हजार से अधिक लोगों को आवासीय पट्टे वितरित किए जा चुके हैं। वहीं प्रधानमंत्री आवास, पालनहार, सुखद दाम्पत्य, मुख्यमंत्री कन्यादान जैसी योजनाओं से अनेक ग्रामीणों को लाभांवित किया गया है।
उन्होंने कहा कि शिविरों के दौरान प्राप्त परिवेदनाओं का शीघ्र निस्तारण किया जाए। कोई भी प्रकरण बेवजह लंबित नहीं रहे। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही फॉलो अप शिविर भी आयोजित करवाए जाएंगे। इन सभी के पीछे राज्य सरकार की यही मंशा है कि ग्रामीणों की समस्याओं का घर बैठे समाधान हो।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश, उपखंड अधिकारी बीकानेर अशोक कुमार बिश्नोई, तहसीलदार कालूराम पड़िहार, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के निदेशक एलडी पंवार, विकास अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा तथा सरपंच विमला देवी मौजूद रहे। इसी प्रकार ग्राम पंचायत गारबदेसर में लूणकरणसर के उपखंड अधिकारी अशोक कुमार, तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा, विकास अधिकारी शीला देवी, सरपंच गारबदेसर कविता स्वामी मौजूद रहे।
जिला कलक्टर ने किया खारड़ा और गारबेदसर शिविर का निरीक्षण
Date: