जिला कलक्टर ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बम्बलू का औचक निरीक्षण


बीकानेर@जागरूक जनता। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को बम्बलू स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान केन्द्र प्रभारी डॉ. साइना कोहरी तथा जीएनएम कुसुमलता अनुपस्थित पाई गई। मेहता ने डॉ. कोहरी के विरूद्ध चार्जशीट जारी करने एवं दोनों को एपीओ करने के निर्देश दिए। वहीं जीएनएम मनीषा जांगिड़ की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में प्रतिनिनियुक्ति अविलम्ब निरस्त करते हुए अगली उपस्थिति प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में देने के निर्देश दिए। इसी प्रकार पीबीएम अस्पताल में प्रतिनियुक्त दो सीएचए की प्रतिनियुक्ति निरस्त करने के साथ संविदा कार्मिक मेघालाल की सेवाएं अविलम्ब समाप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्मिकों की अनुपस्थिति पर गहरी नाराजगी जताई तथा पर्यवेक्षणीय लापरवाही के मद्देनजर ब्लॉक सीएमओ डॉ. रमेश गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही पूर्व में गुसाईसर एवं नापासर के निरीक्षण के दौरान कार्मिकों के विरूद्ध कार्यवाही की पालना नहीं होने को भी गंभीरता से लिया। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि चिकित्सकीय सेवाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश तथा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मीणा मौजूद रहे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गुरूवार को बीकानेर में

Wed Dec 15 , 2021
बीकानेर@जागरूक जनता। आपदा प्रबंधन एवं सहायता, प्रशासनिक सुधार और समन्वय तथा सांख्यिकी विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल बुधवार रात्रि बीकानेर पहुंचेंगे व रात्रि विश्राम बीकानेर में करेंगे। आपदा प्रबंधन मंत्री मेघवाल गुरुवार दोपहर 12 बजे स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय […]

You May Like

Breaking News