- पुस्तक के माध्यम से सोशल मीडिया पर समय बर्बाद करने वाले युवाओं को उपन्यास के माध्यम से दिया संदेश
- अब तक 2500 से अधिक पाठकों ने पुस्तक को पसंद किया
कोटाl आजकल लगभग हर युवा सोशल मीडिया के जरिये अपनी प्रेम कहानियों को रच रहा है। इस अस्थाई प्यार में कई युवा अपने सपनों और जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इसी विषय पर कुलदीप धाकड़ ने एक काल्पनिक कहानी पर आधारित पुस्तक डिजिटल लव का लेखन किया है। जिसका 14 फरवरी को विमोचन हुआ है। यह पुस्तक 10 भाषाओं में 140 से अधिक देशों के पाठकों के किये सभी ऑनलाइन व ऑफलाइन बुक स्टोर पर उपलब्ध है।
कुलदीप ने बताया कि आजकल लगभग हर युवा सोशल साइट्स के जरिये प्यार का इजहार करते है या उस अस्थाई प्यार को अलग-अलग लोगों के साथ शेयर करते है । जो कि सिर्फ एक लगाव और खिंचाव है , जिसके कारण कई युवाओं का जीवन खराब हो रहा है । इसी सन्देश के अंतर्गत इस पुस्तक की कहानी की रचना की गई है ।
इससे पहले कुलदीप चार किताबें सुसाइड मिथ्या अवधारणा , लेजेंड्स ऑफ कोटा , लेजेंड्स ऑफ उदयपुर , प्रेरणा भी लिख चुके है । लेखक होने के साथ ही कुलदीप युवा एंटरप्रेन्योर भी है । कुलदीप मूलतः बारां जिले के कासमपुरा गाँव निवासी है। जो कि वर्तमान में एमबीए के छात्र है। साथ ही वी प्रोडशन टीम द्वारा व शुभम जैन का सहयोग रहा है l