शहर की सड़को पर अब कचरा नहीं दिखने की उम्मीद


  • नगर परिषद का नवाचार
  • गीले व सूखे कचरे का अलग-अलग होगा संग्रहण

चित्तौड़गढ़ @ जागरूक जनता (इलियास मोहम्मद शेख)। नगर परिषद द्वारा चित्तौड़गढ़ शहर की सफाई व्यवस्था को ओर अधिक सुदृढ़ करने तथा स्वच्छता सर्वेक्षण में चित्तौड़गढ़ का नाम अग्रिम श्रेणी में लाने हेतु किये गये नवाचार के तहत गीले एवं सुखे कचरे का अलग-अलग संग्रहण किया जायेगा।

आयुक्त रिंकल गुप्ता ने बताया कि, वर्तमान मे नगर परिषद के पास घर-घर कचरा संग्रहण करने के लिए 14 ऑटो टीपर संचालित किये जा रहे है। जिससे प्रतिदिन 100 प्रतशत कचरा संग्रहण नहीं हो पा रहा था। इसको लेकर सभापति संदीप शर्मा ने निर्देश दिये कि, शहर के 37 वार्डो में संविदा आधार पर घर-घर से कचरा संग्रहण किये जाने की कार्यवाही की जायव तथा शेष वार्डो मे नगर परिषद के ऑटो टीपर से कचरा संग्रहण किया जाए। निर्देशों की पालना में नगर परिषद द्वारा 16 ऑटो टीपर एवं 3 ई-रिक्षा ओर बढ़ाये जाकर सम्पूर्ण शहर से 100 प्रतिशत कचरा संग्रहण करने की शुरूआत करते हुए शुक्रवार को शहर के सुभाष चौक पर पूर्व विधायक सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत, जिला कलक्टर के.के.शर्मा एवं सभापति संदीप शर्मा, उपसभापति कैलाश पंवार एवं पार्षदगणों ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इन नई व्यवस्था के बाद सम्पूर्ण शहर से गीला एवं सूखे कचरे का अलग-अलग संग्रहण किया जाएगा। शहर की प्रत्येक गली एवं प्रत्येक घर से कचरा संग्रहण किया जा सकेगा तथा प्रत्येक ऑटो पर एक स्वच्छता साथी उपस्थित रहेगा। जो प्रत्येक घर से गीले एवं सूखे कचरे को एकत्रित करने एवं लोगो को जागरूक करने हेतु प्रेरित करेगा। इसकी प्रभावी मोनेटरिंग हेतु इन ऑटो टीपर मे जीपीएस ट्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है। जिसके लिए परिषद कार्यालय में एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस कन्ट्रोल रूम पर यह सुनिश्चित किया जावेगा कि, इन ऑटो द्वारा प्रत्येक घर से कचरा संग्रहण किया जा रहा है या नहीं। इस कन्ट्रोल रूम पर एक हेल्पलाईन नम्बर 7229848811 भी जारी किया गया है। जिसमे आमजन इन ऑटो के नही आने संबंधित शिक़ायत दर्ज करवा सकेंगे।

गीले – सुखे कचरे का होगा अलग-अलग संकलन

नगर परिषद द्वारा घर-घर कचरा संग्रहण योजना के तहत प्रत्येक घर से गीले एवं सूखे कचरे का अलग अलग संग्रहण किया जावेगा तथा इस कचरे को बोजुन्दा स्थित ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर सुखे कचरे को एमआरएफ (मटेरियल रिकवरी फेसेलिटी) से निस्तारित किया जावेगा तथा गीले कचरे हेतु कम्पोस्ट यूनिट के निर्माण का कार्य प्रगति पर होकर गीले कचरे से खाद बनाई जावेगी।

इन वार्डो मे होगा नये ऑटो से संग्रहण

नगर परिषद द्वारा प्रांरभ की गई नई व्यवस्था के तहत वार्ड नं. 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 34, 35, 36, 37, 38, 39, 40, 41, 42, 43, 44, 45, 46, 47, 48, 49, 50, 51, 52, 53, 54, 55, 56, 57, 58, 59, 60 कुल 37 वार्ड मे घर-घर कचरा संग्रहण हेतु शुक्रवार से प्रांरभ किये गये नवीन ऑटो टीपर आयेगे तथा शेष वार्डो मे नगर परिषद द्वारा पूर्व मे संचालित ऑटो टीपर कचरा संग्रहण करेगे।

बॉयो मेडिकल वेस्ट के लिए ऑटो टीपर में होगा अलग से बाक्स

नगर परिषद चित्तौड़गढ़ द्वारा घरो से निकलने वाले बॉयोमेडिकल वेस्ट का संग्रहण हेतु भी ऑटो टीपर मे पृथक से लाल कलर का एक बॉक्स लगाया गया है, जिससे घरो से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट का संग्रहण किया जावेगा।
एक रोटी गाय के लिए भी होगा ऑटो टीपर मे अलग से बाक्स
नगर परिषद चितौडगढ गोमाता के लिए भी जो लोग रोटी देना चाहते है, उसके लिए इन ऑटो टीपर मे अलग से बाक्स निर्मित किया गया है, जिसमे आमजन हमारी गोमाता के लिए रोटी दे सकेगे।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के लिए बाटे पेम्पलेट

इस कार्यक्रम के अवसर पर आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 मे आमजन से अपील गई कि, आगामी समय मे होने जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 मे अपने शहर की अच्छी रेंक दिलवाने हेतु सिटीजन फीटबैक एवं स्वच्छता ऐप के द्वारा ज्यादा से ज्यादा सिटीजन फिडबेक देवे और इसके लिए पूर्व विधायक सुरेन्द्रसिंह जाडावत, जिला कलक्टर के.के.शर्मा, सभापति संदीप शर्मा, उपसभापति कैलाष पंवार एवं पार्षदगणो ने एक पेम्पलेट का विमोचन कर पेम्पलेट वितरित किये गये।

बोजुन्दा स्थित ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर मेटेरियल रिकवरी फेसिलिटी यूनिट निर्माण कार्य का किया लोकार्पण
नगर परिषद प्रांगण में पूर्व विधायक सुरेन्द्रसिंह जी जाडावत, सभापति संदीप शर्मा, उपसभापति कैलाश पंवार, आयुक्त रिंकल गुप्ता एवं पार्षदगणो ने बोजुन्दा स्थित ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर मेटेरियल रिकवरी फेसिलिटी यूनिट निर्माण कार्य का किया लोकार्पण किया।

जुन्दा स्थित ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर कम्पोस्ट यूनिट संरचना कार्य तथा बाउण्डीवाल एवं सी.सी. सड़क कार्य का किया शिलान्यास
नगर परिषद प्रांगण मे पूर्व विधायक सुरेन्द्रसिंह जी जाडावत, सभापति संदीप शर्मा, उपसभापति कैलाश पंवार, आयुक्त रिंकल गुप्ता एवं पार्षदगणो ने बोजुन्दा स्थित ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर कम्पोस्ट यूनिट संरचना कार्य तथा बाउण्डीवाल एवं सी.सी. सडक कार्य का किया शिलान्यास किया।

इस अवसर पर सभापति ने बताया कि, नगर परिषद द्वारा चितौडगढ शहरो को स्वच्छता सर्वेक्षण मे अग्रिम स्थान पर लाने के संकल्प के साथ ही हमारे द्वारा शहर से कचरा पूर्ण रूप से सकंलित होकर डम्पिग यार्ड पहुचे तथा उस कचरे का नियमानुसार निस्तारण हो सके, इसी कडी मे हमारे द्वारा यह सभी कार्य प्रांरभ किये गये है और हम सभी शहरवासियो से भी अपील करते है कि, वे हमारे द्वारा प्रांरभ की गई इस व्यवस्था मे अपना पूर्ण योगदान देवे। कार्यक्रम के प्रांरभ मे सभापति संदीप शर्मा के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत को गुलदस्ता भेंटकर मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सोशल मीडिया वाली प्रेम कहानी पर आधारित है धाकड़ की पुस्तक डिजिटल लव

Fri Feb 19 , 2021
पुस्तक के माध्यम से सोशल मीडिया पर समय बर्बाद करने वाले युवाओं को उपन्यास के माध्यम से दिया संदेश अब तक 2500 से अधिक पाठकों ने पुस्तक को पसंद किया कोटाl आजकल लगभग हर युवा सोशल मीडिया के जरिये अपनी […]

You May Like

Breaking News