CWC Meeting: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक तेलंगाना में क्यों? 10 प्वाइंट्स में समझिए पूरा समीकरण

Date:

Congress Working Committee Meeting In Telangana: आगामी चुनावों के अलावा सीडब्ल्यूसी में राष्ट्रीय राजनीतिक परिदृश्य इंडिया गठबंधन पर भी चर्चा होने की संभावना है।

हैदराबाद. Congress Working Committee Meeting: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की पहली बैठक आज से हैदराबाद में शुरू हो रही है। यह बैठक कांग्रेस के लिए काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इसी साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं। इनमें- तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम शामिल हैं। आगामी चुनावों के अलावा सीडब्ल्यूसी में राष्ट्रीय राजनीतिक परिदृश्य इंडिया गठबंधन पर भी चर्चा होने की संभावना है।

कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “मुझे लगता है कि अनिवार्य रूप से प्रमुख विषयों में से एक देश में वर्तमान राजनीतिक स्थिति, चुनाव संभावनाएं और INDIA गठबंधन की बैठकों में हमारा प्रतिनिधित्व कर रही समिति को यह जानकारी देना है कि वहां क्या हो रहा है… हमें उम्मीद है कि चुनाव सामान्य समय पर होंगे, जिसमें 6 से 9 महीने का समय है, लेकिन यह भी संभव है कि सरकार चुनाव पहले करा सकती है, जैसा कि हम सुन रहे हैं। हमें जल्द से जल्द तैयार होने की जरूरत है।”

वहीं, केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के बयान पर जवाब दिया। जोशी ने शुक्रवार को राजस्थान के दूदू में विपक्ष के बनाए नए गठबंधन को घमंडी अलायंस कहा था। इस पर पलटवार करते हुए थरूर ने कहा, ‘सत्ता का अहंकार साफ तौर पर दिख रहा है, इसलिए विपक्ष के लिए घमंड शब्द का इस्तेमाल थोड़ा गैरजरूरी है और निरर्थक है।’ उन्होंने कहा, ‘जो अहंकारी लोग हैं, वे सत्ता में बैठे हुए हैं। हम हर रोज यही तो देख रहे हैं। मुझे साफ तौर पर लगता है कि हमने गठबंधन को जो नाम दिया है, उससे उन्हें परेशानी होने लगी है।’

कांग्रेस सासंद ने आगे कहा, ‘इन सब वजहों के चलते ही वे इस तरह से रिस्पांस दे रहे हैं। यहां तक कि इन दिनों भारत नाम पर जोर दिया जाने का प्रयास हो रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘देश का इंडिया और भारत नाम संविधान में पहले से ही है। फिर इनमें से किसी एक का इस्तेमाल करने में क्या समस्या है।’ वहीं कांग्रेस

तेलंगाना में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के 10 अहम बिंदु-

  • तेलंगाना में सीडब्ल्यूसी की बैठक बीजेपी और केसीआर की भारत राष्ट्र समिति के लिए एक संयुक्त संदेश है जिसे कांग्रेस बीजेपी की बी टीम कहती है।
  • कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस तेलंगाना को महत्व दे रही है और लोग राज्य में कांग्रेस को चाहते हैं। बीआरएस बीजेपी की ‘बी’ टीम है और बीजेपी अकेले कांग्रेस से नहीं लड़ सकती है, इसलिए उन्होंने कांग्रेस के वोट काटने के लिए अपनी बी टीमों को विभिन्न स्थानों पर रखा है।
  • CWC बैठक की अध्यक्षता सोनिया गांधी करेंगी। बैठक में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस के चार मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। 17 सितंबर को तेलंगाना राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाने वाली एक सार्वजनिक रैली आयोजित की जाएगी।
  • राज्य चुनाव पर नजर रखते हुए कांग्रेस सार्वजनिक रैली में छह गारंटियों का ऐलान करेगी।
  • कई वर्षों में यह पहली बार है कि कांग्रेस की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था दिल्ली के बाहर तीन दिनों तक विचार-विमर्श करेगी।
  • 20 अगस्त को अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी का पुनर्गठन किया जिसमें वे शशि थरूर, सचिन पायलट और गौरव गोगोई जैसे नए चेहरे लाए। सीडब्ल्यूसी में 39 नियमित सदस्य, 32 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 13 विशेष आमंत्रित सदस्य हैं।
  • सीडब्ल्यूसी के पुनर्गठन पर सचिन पायलट ने कहा कि यह युवाओं और अनुभव का अच्छा मिश्रण है और भविष्य की रणनीति तय करने के लिए सीडब्ल्यूसी की बैठक महत्वपूर्ण होगी।
  • यह बैठक तब हो रही है जब इंडिया की सभी पार्टियों द्वारा बहिष्कार किए गए 14 पत्रकारों की सूची प्रकाशित करने के लिए इंडिया ब्लॉक की आलोचना हो रही है।
  • सनातन धर्म विवाद इंडिया गुट के सामने एक और बड़ा विवाद है, क्योंकि हाल के दिनों में प्रधानमंत्री मोदी ने इंडिया गुट पर सनातन को मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि द्वारा सनातन की तुलना डेंगू और मलेरिया से करने के बाद विवाद खड़ा हो गया।
  • 18 से 22 सितंबर तक चलने वाले संसद के विशेष सत्र में एक और दिलचस्प राजनीतिक घटनाक्रम सामने आ रहा है। 17 सितंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jagruk Janta Hindi News Paper 30 October 2024

Jagruk Janta 30 October 2024Download

DA बढ़कर 53%: केंद्र कर्मचारियों की HRA, ग्रेच्युटी और अन्य भत्तों में कितनी होगी बढ़ोतरी? जानें

केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ग्रेच्युटी की...

ताइवान के पास चीनी सेनाओं की गतिविधियों में तेजी, दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा

ताइवान स्ट्रेट में चीनी सेनाओं की गतिविधियों से तनाव...