लम्पी स्किन डिजीज के रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठाने की मांग को लेकर देहात भाजपाइयों ने सोंपा ज्ञापन..

लम्पी स्किन डिजीज के रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठाने की मांग को लेकर देहात भाजपाइयों ने सोंपा ज्ञापन

बीकानेर@जागरूक जनता। भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात ने  जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत के नेतृत्व मे मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में मांग की है कि जिले में पशुओं में मंकीपॉक्स  संक्रमण के खतरों के बीच मानसून के इस सीजन में जानवरों में ‘लम्पी’ नामक लाइलाज बीमारी कहर बनकर टूट रही है। जानवरों में त्वचा संक्रमण जरिए तेजी से फैलने वाली इस बीमारी के इलाज के लिए अभी तक कोई टीका भी तैयार नहीं किया गया है।राजस्थान में ‘लम्पी’ बीमारी से करीब 1200 से अधिक गायों की मौत हो चुकी।

राजस्थान सरकार गो संरक्षण के नाम पर कई  प्रकार के सेस ले रही है राजस्थान सरकार के पास गो- सेस के नाम पर 3 करोड़ से ज्यादा फंड पड़ा है राजस्थान सरकार गो संरक्षण के लिए स्टांप ड्यूटी व शराब पर सेस ले रही है और 2015 से अब तक कुल इस सेस के जरिए 3221 करोड़ रुपए ज्यादा फंड ले चुकी है लेकिन इसमें केवल 2137 करोड़ रुपए ही खर्च किये है राजस्थान सरकार के पास इतना पैसा शेष होने पर गोवंश मर रही है सरकार को इस ओर तत्काल ध्यान देना चाहिए यह संक्रमण महामारी पश्चिम राजस्थान में तेजी से फैल‌ रही है अभी तक राजस्थान में लगभग एक लाख के आसपास गौ‌वश‌ में यह संक्रमण बीमारी फैल चुकी है।

बीकानेर जिले में गायों व अन्य पशुओं में लम्पी स्किन डिजीज नामक संक्रामक बीमारी भयंकर रूप से फैली हुई है इससे लगातार गांवों में गौवंश की मौत हो रही है और पशुपालकों को भारी नुकसान हो रहा है । यह संक्रमण पशुधन को कोरोना की तरह प्रभावित कर रहा है । जिले में पशु चिकित्सकों के 90 प्रतिशत पद रिक्त होने के कारण गांवों में पशुओं की सुध लेने वाला कोई नहीं है । तत्काल प्रभाव से लम्पी स्कीन डिजीज के नियंत्रण हेतु टीमों का गठन करके बड़े स्तर पर उपचार एवं टीकाकरण द्वारा राहत पंहुचाने का काम युद्ध स्तर पर राज्य सरकार करे ताकि यह बिमारी भंयकर रूप ना ले पाये और पशुपालकों का नुकसान होने से बच सके । ग्राम पंचायत वाइज उप स्वास्थ्य केंद्र पर वेटनरी के डाक्टर व कंपाउंडर की नियुक्ति की करे जिले मे मोबाइल टीमें गठित कर पशुओं व गोवंश को बचाया जावे।

ज्ञापन देने वालो में जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत महामंत्री कुम्भाराम सिद्ध जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल अरविंद चारण भंवरलाल जांगिड़ सोशल मीडिया संभाग संयोजक कोजुराम सारस्वत दिनेश सारस्वत रामदास स्वामी शंकरलाल स्वामी राजु मेघवाल रूपदास कानाराम तावणिया विराट मोट सहित भाजपा कार्यकर्ता व किसान शामिल हुए।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...