बिल्डिंग द नेशन ग्रीन विषय पर पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान का पोस्टर विमोचन





जोधपुर, 5 अगस्त/जागरूक जनता ‘‘बिल्डिंग द नेशन ग्रीन’’ विषय पर पौधारोपण के अभियान के तहत शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर एवं समर्पण मारवाड़ सेवा संस्थान, जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर में पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान का पोस्टर विमोचन कार्यक्रम आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव सुरेंद्र सिंह सांदू ने इस अभियान के पोस्टर का विमोचन किया तथा बताया कि उक्त अभियान में जोधपुर महानगर के विभिन्न सरकार विभागों, राजकीय एवं निजी विद्यालयों, अस्पतालों, केन्द्रीय कारागृह तथा अन्य विभिन्न संस्थाओं में सघन पौधारोपण किया जायेगा। इस अभियान में औषधीय, फलदार व छायादार पौधों को रोपित किया जायेगा।


कार्यक्रम के तहत समर्पण मारवाड़ सेवा संस्थान के अध्यक्ष कपिल अरोड़ा, अध्यक्ष, महिला मोर्चा, विजय लक्ष्मी अरोड़ा, एवं श्री सुरेश प्रकाश शर्मा, श्री नरेन्द्र आदि सदस्य उपस्थित रहे।

रालसा, जयपुर के निर्देशानुसार 13 अगस्त को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के लिए शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुरेन्द्र सिंह सांदू की अध्यक्षता में एमएसीटी प्रकरणों के निस्तारण के लिए सीमा अग्रवाल, श्रम एवं औद्योगिक न्यायाधीश, जोधपुर महानगर एवं बीमा कम्पनियों के अधिकारीगण के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट :-मेहराम गहलोत ,9413525468

पर्यावरण संरक्षण जागरुकता अभियान का पोस्टर विमोचन करते हुए अधिकारीगण एवं संस्थान सदस्य।
पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान के तहत आयोजित मीटिंग में उपस्थित अधिकारीगण एवं सदस्य।

Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लम्पी स्किन डिजीज के रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठाने की मांग को लेकर देहात भाजपाइयों ने सोंपा ज्ञापन..

Sat Aug 6 , 2022
लम्पी स्किन डिजीज के रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठाने की मांग को लेकर देहात भाजपाइयों ने सोंपा ज्ञापन बीकानेर@जागरूक जनता। भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात ने  जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत के नेतृत्व मे मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद को […]

You May Like

Breaking News