बीकानेर में कोरोना का विषेला वार, एक दिन में पांच मौते, 900 के करीब पॉजिटिव, जाने कोरोना से जुड़ा पूरा अपडेट एक क्लिक में

-नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता । कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने तो हायतौबा मचा रखी है,रोजगार,कामधंधो की तो इस वायरस ने बैंड बजा कर रख दी है जिससे ये बंद की कगार पर आ गए है । वंही आमजन की तो पूछो ही मत! किस को सुनाए अपना दुखड़ा, चारों तरफ आंतक का माहौल बना हुआ है । जंहा एक तरफ इसकी भयावहता को आमजन से रूबरू करवाने की कोशिश मीडिया द्वारा की जा रही है ताकि आमजन इस लापरवाही से सबक ले, वंही एक वरिष्ठ मीडिया साथी ने तो अपने आप को ब्रांड बताते हुए जिले के तमाम मीडिया तक को नसीहत दे डाली कि कोरोना को लेकर पैनिक ना बनाएं ! अब इन महाशय को कौन समझाए कि जनाब आपने भी कई बार इसका उलंघन किया है ! अगर आमजन को इस क्रूर कोरोना की तस्वीर से रूबरू नही करवाएंगे तो आमजन कब यह लापरवाही को बॉय बॉय करेगा । खैर बीकानेर में तो इस वायरस ने 2020 की बची हुई कसर अकेले अप्रेल माह में ही निकाल दी है, बीते तीन दिन से तो यह जालिम वायरस कहर ढा रहा है जंहा प्रतिदिन इसके आंकड़े 800 से अधिक सामने आ रहे है । जिसमे ये वायरस दिन में दो बार फूटता है, शुक्रवार को सुबह सुबह आई रिपोर्ट में तो इंतहा ही हो गई जिसमें एक साथ 511 पॉजिटिव मरीज सामने आ गए इस रिपोर्ट के बाद अंदाजा लग गया कि शाम को आने वाली रिपोर्ट बीते दिनों के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करेगी,और देर शाम आई रिपोर्ट ने इस आशंका को सही साबित कर दिया, जिसमे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दूसरी रिपोर्ट में 358 पॉजिटिव सामने आए । सीएमएचओ ने पुष्टि करते हुए बताया शुक्रवार को 2453 सेंपल में से दो रिपोर्टों में क्रमशः 511+358 कुल 869 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है, साथ ही इस वायरस ने पांच लोगों की जिंदगी भी छीन ली जो कि बड़ी चिंता की बात है । वंही इस दुःखद खबर के बीच राहत की बात यह है कि शुक्रवार को 115 कोविड मरीजों ने इस वायरस से जंग जीती है,यानि कि इन 115 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराकर रिकवरी की है जो कि बेहद राहत की बात है । सीएमएचओ ने बताया शुक्रवार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 6564 हो गई है वंही एक्टिव केसों की संख्या 5642 रह गई है । जिसमे से 209 पॉजिटिव मरीज पीबीएम में एडमिट है, 5406 मरीज होम आइसोलेशन में है, वंही 27 मरीज अन्य संस्थानों में एडमिट है । वंही इन सब के शुक्रवार शाम को राज्य सरकार ने कड़े कदम उठाते हुए नई गाइडलाइन जारी की है, जिसमे दुकानों का खुलने का समय निर्धारित किया गया जिसमें सब्जी, दूध दही, फलफ्रूट की दुकानों का समय सुबह 6 बजे से 11 बजे तक तय किया गया है । इस नए आदेश से खासकर सब्जी के दुकानदारों में हड़बड़ाहट और आक्रोश है, सब्जी एंव फलफ्रूट विक्रेता कैलाश ने बताया कि सुबह सब्जी मंडी से सब्जी खरीदकर लाने और दुकान लगाने मात्र में ही 10से 10:30 हो जाते है, ऐसे में क्या दुकानदारी करेंगे यह शंशय बना हुआ है?? साथ ही अगर यह लम्बे समय तक चला तो बड़ी मुसीबत खड़ी हो जाएगी, सब्जी दुकानदारों ने कलेक्टर से अपील की है कि उन्हें इसमे राहत दी जाए ।
एक नजर कोविड से सम्बंधित दैनिक सूचना पर
ऑक्सीजन स्थिति
*मांग (लगभग)*
1200 सिलेंडर (पीबीएम)
300 सिलेंडर (अन्य)
*आपूर्ति*
1200 सिलेंडर (पीबीएम)
300 सिलेंडर (अन्य)
*कोविड अस्पताल*
कुल बेड- 525
भर्ती मरीज -209
आईसीयू में भर्ती -64
वेंटिलेटर/बाईपेप पर-39
रिक्त बेड -316

इन इलाकों से है शुक्रवार को रिपोर्ट हुए 869 पॉजिटिव

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...