मॉर्निंग वॉक पर मुख्यमंत्री, सिटी पार्क में लोगों से मुलाकात, ‘‘फिट इंडिया‘‘ संकल्प को साकार करने की दिशा में अहम कदम

जयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने घने कोहरे और ओस के बीच अलसुबह जयपुर के मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में मॉर्निंग वॉक किया। उन्होंने वॉक के साथ लोगों से संवाद भी किया। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘‘फिट इंडिया‘‘ अभियान के संकल्प को साकार करने की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का संदेश दिया।

इस दौरान अचानक मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर लोग पहले तो आश्चर्यचकित हुए, फिर उनके साथ ही कदमताल मिलाते हुए वॉक करने लगे। मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि नववर्ष की सुबह प्रधानमंत्री जी ने ‘‘मन की बात‘‘ कार्यक्रम के 108वें संस्करण में भी फिट रहने का संदेश दिया था। इसलिए हर व्यक्ति को फिजिकल एक्टिविटी को बढ़ावा देना चाहिए। मुख्यमंत्री ने इस दौरान लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

उपराष्ट्रपति चुनाव: चुनाव आयोग ने जारी की अहम तारीखें, कब और कैसे होगी वोटिंग, कब आएगा Result? जानें

भारतीय निर्वाचन आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी तारीखें...

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम की बड़ी कार्रवाई

कोटपा अधिनियम के तहत वैशाली नगर में बड़ी कार्रवाई...