मॉर्निंग वॉक पर मुख्यमंत्री, सिटी पार्क में लोगों से मुलाकात, ‘‘फिट इंडिया‘‘ संकल्प को साकार करने की दिशा में अहम कदम


जयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने घने कोहरे और ओस के बीच अलसुबह जयपुर के मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में मॉर्निंग वॉक किया। उन्होंने वॉक के साथ लोगों से संवाद भी किया। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘‘फिट इंडिया‘‘ अभियान के संकल्प को साकार करने की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का संदेश दिया।

इस दौरान अचानक मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर लोग पहले तो आश्चर्यचकित हुए, फिर उनके साथ ही कदमताल मिलाते हुए वॉक करने लगे। मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि नववर्ष की सुबह प्रधानमंत्री जी ने ‘‘मन की बात‘‘ कार्यक्रम के 108वें संस्करण में भी फिट रहने का संदेश दिया था। इसलिए हर व्यक्ति को फिजिकल एक्टिविटी को बढ़ावा देना चाहिए। मुख्यमंत्री ने इस दौरान लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

जयपुर जंक्शन पर सांसद, विधायक, महापौर नें किया स्वच्छता पखवाड़े के तहत श्रमदान

Wed Jan 3 , 2024
जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के जयपुर रेलवे स्टेशन पर “स्वच्छता पखवाड़े” के तहत बुधवार दिनांक 03-01-2024 को श्री रामचरण बोहरा माननीय सांसद जयपुर,श्री गोपाल शर्मा माननीय विधायक सिविल लाइंस जयपुर,श्रीमती मुनेश गुर्जर माननीया महापौर जयपुर हेरीटेज,भाजपा मंडल अध्यक्ष […]

You May Like

Breaking News