- मंदिर जीर्णोद्धार की जानकारी लेकर मंदिर नवनिर्माण पर खुशी व्यक्त की।
- करौली प्रशासन की व्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई
मेहंदीपुर बालाजी। बालाजी मे बुधवार को राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गोपालकृष्ण व्यास शाम को मेहंदीपुर बालाजी पहुंचें। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले 7:00 बजे बालाजी महाराज के परिवार के साथ दर्शन कर विशेष पूजा की। अध्यक्ष को मंदिर पंडितों ने चोले का तिलक लगाकर मनौती पूरी होने का आशीष दिया। मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष ने मंदिर परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस मौक़े पर मंदिर ट्रस्ट के एमके माथुर से मंदिर जीर्णोद्धार की जानकारी लेकर मंदिर नवनिर्माण पर खुशी व्यक्त की। मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर मंहत जी महाराज को साधुवाद भी दिया ।
अध्यक्ष को मंदिर ट्रस्ट सचिव एमके माथुर ने मोदक प्रसादी भेंट की। वही बालाजी कस्बे का भ्रमण कर कस्बे की व्यवस्थाओं का भी बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया को बताया की राज्य मानवाधिकार आयोग कस्बे को व्यवस्थित रखने के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। इस दौरान करौली जिले के मेहंदीपुर बालाजी कस्बे की व्यवस्थाओं को लेकर आयोग अध्यक्ष ने नाराजगी जाहिर की। साथ ही दौसा जिले के बालाजी कस्बे की व्यवस्थाओं की सराहना की। इस दौरान उन्होंने कहा की जयपुर जाकर करौली जिले के अधिकारियों को तलब किया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा की मैं बालाजी कस्बे की हर महीने मॉनिटरिंग करूंगा और हर तरीके से कस्बे की व्यवस्थाओं को व्यवस्थित रखा जाएगा। बालाजी महाराज को नमन करते आशा करता हु प्रशासन व्यवस्थाओं को लेकर काम करेगा
बिजली अधिकारियों से करेंगे बात
इस दौरान बालाजी कस्बे में आए दिन बिजली के तारों में होने वाले शॉर्टकट के बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में बिजली विभाग के अधिकारियों को तलब गर जल्द ही कस्बे की बिजली व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए जाएंगे। मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष कस्बे में निरीक्षण के दौरान उनके साथ सिकराय एसडीएम जनक सिंह, मानपुर पुलिस उपाधीक्षक संतराम मीणा, मेहंदीपुर बालाजी थाना अधिकारी गिर्राज प्रसाद, मेहंदीपुर बालाजी चौकी प्रभारी भगवान सिंह गुर्जर सहित अन्य पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
– रिपोर्ट प्रदीप बोहरा