जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने युवा मोर्चा के 9 ज़िला अध्यक्षों की घोषणा की है। बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने नए ज़िला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है। लम्बे समय से युवा मोर्चा के ज़िला अध्यक्षों के ये पद खाली चल रहे थे। जयपुर शहर, सीकर, अलवर उत्तर,भरतपुर, जोधपुर शहर, बाड़मेर,जैसलमेर, चित्तौड़गढ़ और झालावाड़ में ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।
ये हैं बीजेपी युवा मोर्चा के 9 नये ज़िला अध्यक्ष
- जयपुर शहर- सुरेन्द्र सिंह
- सीकर- स्वदेश शर्मा
- अलवर उत्तर- अभय बिधूड़ी
- भरतपुर- सौरभ फौजदार
- जोधपुर शहर- गौरव जैन
- बाड़मेर- महेन्द्र सिंह राजपुरोहित
- जैसलमेर- उदय भाटी
- चित्तौड़गढ़- सुरेश गाड़री
- झालावाड़- राहुल वर्मा
युवा मोर्चा है आंदोलन की अगुवाई करने वाला संगठन
राजस्थान में एक साल बाद से पार्टी चुनाव मोड़ में आ जाएगी। कई राज्यों में अगले साल की शुरूआत में ही विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में बीजेपी काफी ज्यादा सक्रिय मोड पर आ गई है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है। कोरोना पीक संक्रमण काल निकलने के बाद अब धीरे-धीरे राजनीतिक गतिविधियां प्रदेश में गति पकड़ रही हैं। बीजेपी के अलग-अलग आंदोलन,प्रोटेस्ट और कार्यक्रमों के लिए भीड़ जुटाने में युवा मोर्चा आगे रहता है। चाहे सभाएं हों या धरना-प्रदर्शन और जुलूस,सभी में भाजयुमो की युवा ताकत का इस्तेमाल पार्टी करती है। यह संगठन सबसे आगे की कतार में रहने वाला है। ऐसे में इसे ताकत देने और अलग-अलग ज़िलों में टीम तैयार करने के लिए ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। ताकी केन्द्र से कोई भी बड़ा कार्यक्रम या आंदोलन का ऐलान होने पर फौरन प्रदेश भर में टीम को एक्टिव किया जा सके।