बीकानेर: श्रीडूंगरगढ़ के विकास कार्यों के लिए महामंत्री को दिया ज्ञापन..
बीकानेर@जागरूक जनता। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्य सभा सांसद अरुण सिंह के श्रीडूंगरगढ आगमन पर श्रीडूंगरगढ नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा और भाजपा बीकानेर देहात के पूर्व जिला मंत्री तोलाराम मारू ने क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने की बड़ी मांग करते हुए ज्ञापन दिया । मारू ने ज्ञापन में बताया कि बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ तहसील के बिग्गा , रिड़ी , अभयसिंहपूरा , बापेउ आदि गांवों में कोयले का भंडार है । जिसकी जानकारी प्रकाश जायसवाल द्वारा राज्य सभा मे दी गयी थी । साथ ही भारत के नक्शे में भी लिग्नाइट माईन प्रोजेक्ट इन इंडिया श्रीडूंगरगढ दर्शाया गया है । श्रीडूंगरगढ कृषि प्रधान क्षेत्र है और इस तहसील में हजारों कुएं है । बिजली की समस्या यहां मुख्य समस्याओ में से एक है । ऐसे में अगर रिड़ी गांव में कोयला खनन कर सूरतगढ़ की तरह थर्मल पावर दिया जाए तो किसानों को काफी राहत मिलेगी।