बीकानेर खाकी कप्तान प्रीति चन्द्रा की पुलिस ने बड़े टारगेट को किया हिट,चार थाना क्षेत्रों की 18 वारदातों का हुवा राजफाश, पढ़े खबर

  • खाकी कप्तान प्रीति चन्द्रा की पुलिस ने बड़े टारगेट को किया हिट
  • चार थाना क्षेत्रों की 18 वारदातों का हुवा राजफाश
  • करीब पांच दर्जन मुकदमों में वांछित अपराधी ढ़कणिया सहित पांच बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
  • बीकानेर में करीब एक दर्जन मोबाइल छीनने की वारदातों का भी हुवा खुलासा

बीकानेर@जागरूक जनता। शुक्रवार का दिन बीकानेर पुलिस के बड़ा सुकून देने वाला रहा, जंहा बीकानेर पुलिस द्वारा अपने कप्तान के मिले निर्देशों के बाद एक साथ कई बड़ी वारदातों से पर्दा उठाने सफलता हाथ लगी है, जिसमे बीकानेर शहर के पांच थाना क्षेत्रों में लूट, छीना झपटी व चोरी की वारदातों से आमजन में भय व्याप्त करने वाली दो गैंगों का बीकानेर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। आईजी प्रफुल्ल कुमार, एसपी प्रीति चंद्रा व एएसपी शैलेन्द्र इंदोलिया के निर्देशन व सीओ सिटी सुभाष शर्मा व सीओ सदर पवन भदौरिया के डायरेक्ट सुपरविजन वाली टीमों ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। इन दोनों गैंग से कुल मिलाकर 18 वारदातों का खुलासा हो चुका है। वहीं पूछताछ में और वारदातें खुलने की संभावना बनीं हुई है। 

आरोपियों से पुलिस को कुल 12 मोबाइल बरामद हुए हैं, ये सभी मोबाइल आरोपी अलग अलग जगहों से छीना झपटी कर ले भागे थे। वहीं पांच बड़ी वारदातों का खुलासा भी हुआ है। सीओ पवन भदौरिया के डायरेक्ट सुपरविजन में गंगाशहर सीआई राणीदान चारण व जेएनवीसी सीआई अरविंद भारद्वाज मय टीम ने तीन बदमाशों को दबोचा है। दबोचे गए बदमाशों में बीकानेर का सबसे पुराना नकबजन प्रेमरतन उर्फ ढ़कणिया, अजरूद्दीन उर्फ अजहर व असरफ शामिल हैं। इन तीनों बदमाशों ने छ: माह पूर्व जेएनवीसी थाना क्षेत्र के केसी ज्वेलर्स में नकबजनी, नयाशहर थाना क्षेत्र में 70 किलो हींग चोरी व गंगाशहर के दफ्तरी परिवार से रेडिएटर सहित बड़ी मात्रा में कबाड़ चोरी की वारदात कबूली है। वहीं सीओ सिटी सुभाष शर्मा के डायरेक्ट सुपरविजन में सीआई गोविंद सिंह चारण व कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह मय टीमों ने गजनेर रोड़ निवासी 20 वर्षीय विक्रम डेलू सहित एक नाबालिग को निरुद्ध किया। दोनों ने मोबाइल छीनने की वारदातों के अतिरिक्त गंगाशहर में संपत सांड से लूट करना, रांगड़ी चौक में व्यापारी से चालीस हजार रूपयों से भरा थैला छीनना व पशु आहार व्यापारी से डूडी पेट्रोल पंप वाली गली में एक लाख बीस हजार रूपयों से भरा थैला छीनने की की वारदातें की कबूल की है। 

ऐसे देते है वारदातों को अंजाम..
पुलिस के अनुसार छीना झपटी व लूट के आरोपी पहले व्यापारियों की रैकी कर उनके घर जाने का समय व रास्ता पता करते हैं, फिर प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम देते हैं। नयाशहर पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी मौज मस्ती करने के लिए ऐसी वारदातें करते हैं। वारदात करने के बाद शहर से बाहर कहीं फरार हो जाते हैं तथा पैसा खत्म होने पर लौट कर फिर कोई वारदात कर डालते हैं। आरोपी ये वारदातें मुंह पर नकाब बांधकर करते हैं।

एक चोर पर 57 मुकदमे दर्ज..
वहीं गंगाशहर पुलिस द्वारा दबोचे गए आरोपियों में प्रेमरतन उर्फ ढ़कणिया बीकानेर का सबसे पुराना चोर है। ढ़कणिया में पहले से 57 मुकदमें दर्ज है। वहीं अजरूद्दीन पर चोरी के तीन मुकदमें पहले से दर्ज है। असरफ इनसे चोरी का माल खरीदता है। असरफ पर पहले से 7 मुकदमें दर्ज है। पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ व बरामदगी के प्रयास करेगी। 

इस टीम को मिली सफलता
छीना झपटी व लूट की वारदातें कर पुलिस का सर दर्द बने इन बदमाशों को दबोचने वाली टीमों में बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा, उनि नयाशहर सुरेंद्र बारूपाल, उनि गंगाशहर भोलाराम, हैड कानि गजेंद्र सिंह, अब्दुल सत्तार, कांस्टेबल रामनिवास, कांस्टेबल वासुदेव, लखविंद्र सिंह, योगेन्द्र, मुखराम, अनिल, अमित, भजनलाल, विनोद, दिलीप, रामकरण, हैड कानि कानदान, महावीर, ओमप्रकाश यादव, हरेंद्र, महावीर सिंह, डीआर पूनम, साइबर सैल दीपक यादव व दिलीप सिंह सहित गंगाशहर, नयाशहर, कोतवाली, जेएनवीसी पुलिस कर्मियों की भूमिका रही। 

नयाशहर थाना क्षेत्र में मिलने लगी है, राहत
उल्लेखनीय है कि एसपी प्रीति चंद्रा के निर्देशन में बीकानेर पुलिस लगातार अपराधियों की धरपकड़ कर रही है। अपराधियों से भयाक्रांत हो चुके नयाशहर थाना क्षेत्र में भी अब राहत महसूस होने लगी है। थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण लगातार अपराधियों की धरपकड़ कर रहे हैं। अठारह वारदातों के एक साथ हुए इस खुलासे से जहां आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा वहीं अपराधियों में भय भी पैदा होगा। बता दे, एसपी प्रीति चंद्रा पुलिसिंग की अपनी खास शैली की वजह से पहचानी जाने लगी है।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...