बीकानेर के तत्कालीन सीएमएचओ डॉ. मीणा को हाईकोर्ट ने बड़ी राहत देते हुवे उनके ट्रांसफर पर तत्काल रोक लगा दी है । डॉ.मीणा ने जागरूक जनता को बताया कि वे गुरुवार सुबह 9 बजे सीएमएचओ कार्यालय में पदभार ग्रहण करेंगे ।
बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर के तत्कालीन सीएमएचओ डॉ. मीणा को हाईकोर्ट ने बड़ी राहत देते हुवे उनके ट्रांसफर पर तत्काल रोक लगा दी है । सीएमएचओ डॉ. मीणा ने जानकारी देते हुवे बताया कि हाईकोर्ट के आदेशानुसार वे आगामी आदेशों तक बीकानेर सीएमएचओ के पदभार पर बने रहेंगे । डॉ.मीणा ने जागरूक जनता को बताया कि वे गुरुवार सुबह 9 बजे सीएमएचओ कार्यालय में पदभार ग्रहण करेंगे । बता दे, विगत 30 दिसंबर को बीकानेर कोरोना मुक्त हुवा और ठीक उसी दिन राजनीतिक दांवपेंच के चलते उनका ट्रांसफर हनुमानगढ़ जिला अस्पताल में हो गया था । डॉ मीणा की जगह नागौर से डॉ . सुकुमार कश्यप को बीकानेर सीएमएचओ पद पर लगाया गया था । जिसके बाद डॉ. मीणा ने हाईकोर्ट में सिविल रिट पीटीशन दाखिल की । जिस पर ऑनरेबल जस्टिस ऑफ हाईकोर्ट दिनेश मेहता ने पिटीशन पर सुनवाई करते हुवे डॉ. मीणा के ट्रांसफर पर स्टे ऑर्डर जारी कर दिए ।हाईकोर्ट ने इस केस पर 27 जनवरी को दूसरे पक्षकारों का जवाब मांगा है ।
जनता के चहेते
बता दे, डॉ. मीणा ने कोरोनाकाल की त्रासदी में अपने कार्यकाल के दौरान बीकानेर वासियों के दिल मे अमिट छाप छोड़ी है । इस दौरान 18 से 20 घण्टे तक बिना आराम किये अपनी टीम के साथ जिले को महफूज रखने के लिए डॉ. मीणा ने कोई कसर नही छोड़ी, इसी परिश्रम और अथक प्रयासों से बीकानेर को कोरोना से मुक्ति मिली । यही नही स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले नकली दूध, नकली मावा, और नशीली दवाइयों को बेचने व भंडारण करने वालों पर जमकर निशाना साधते हुवे बड़ी कार्यवाहियों को अंजाम डॉ. मीणा द्वारा ही दिया गया। ऐसे में कह सकते हैं, कि बीकानेर वासियों की दुआएं डॉ. मीणा के लिए बड़ा काम कर गई, जिसकी बदौलत एक बार फिर से बीकानेर सीएमएचओ की जिम्मेदारी डॉ. मीणा निभाने जा रहे हैं ।