सरपंच सहित पांच लोगो पर मिलीभगत का आरोप, कृषि भूमि का फर्जी बैयनामा तैयार कर हड़पी जमीन, पुलिस ने किया मामला दर्ज, जुटी जांच में..


जिले की पूगल तहसील में सरपंच से मिलीभगत कर कृषि भूमि का फर्जी बैयनामा करवाने का संगीन मामला सामने आया है । मामले में पुरानी गिन्नाणी निवासी निर्मल तंवर ने पूगल थाने में सरपंच सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है ।फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं ।

बीकानेर@जागरूक जनता । जिले की पूगल तहसील में  सरपंच से मिलीभगत कर कृषि भूमि का फर्जी बैयनामा करवाने का संगीन मामला सामने आया है । मामले में पुरानी गिन्नाणी निवासी निर्मल तंवर ने पूगल थाने में सरपंच सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है । परिवादी के अनुसार उसने 28 मई 2019 को पूगल के अमरपुरा उपनिवेशन क्षेत्र में 7.09 बीघा कृषि भूमि मोतीराम पुत्र कुंभाराम लुहार से खरीदी थी । एक लाख में सौदा तय हुआ, पचास हजार तुरंत दिए गए, शेष के लिए समय डाला गया । लेकिन बाद में लॉकडाउन की वजह से चालीस हजार रुपए भुगतान कर जमीन पर कब्जा प्राप्त कर लिया गया । इस दौरान विक्रेता मोतीराम से शेष दस हजार की राशि के लिए कुछ और समय लिया गया । लेकिन मोतीराम ने अमरपुरा सरपंच मुरली मोदी के साथ मिलीभगत कर फर्जीवाड़ा करते हुए भूमि का फर्जी बैयनामा सरपंच के भाई की पत्नी मीनाक्षी मोदी के नाम कर दिया । इस बैयनामें में घनश्याम मोदी व महेंद्रदान चारण भी गवाह बनें। उक्त बैयनामा मोतीराम पुत्र कुम्भाराम ने अमरपुरा सरपंच मुरली मोदी से सांठ गाठ व षडयंत्र रचकर मुरली मोदी के भाई की पत्नी मीनाक्षी पत्नी घनश्याम के नाम बैयनामा करवाया जिसमें गवाह घनश्याम व महेन्द्रदान चारण वगैराह ने षडयंत्र रचकर प्रार्थी को सदोष हानि पहुंचाने की नियत से एवं स्वयं को सदोष लाभ पहुंचाने की नियत से उक्त कूटरचित फर्जी बैयनामा तैयार करवाया ।

मुरली मोदी, मोतीराम, मीनाक्षी, घनश्याम, महेन्द्रदान द्वारा मिलीभगत कर अपराधिक षडयंत्र रचकर प्रार्थी के साथ छल करने के आशय से धोखाधडी करने की नियत से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी दस्तावेजों को असली के रूप में प्रयोग करने का प्रयास कर प्रार्थी की खरीदशुदा कृषि भूमि का फर्जी बैयनामा करवाया है और प्रार्थी की कृषि भूमि को हड़प करने की नियत से उक्त लोगों द्वारा उक्त कृत्य किया गया है , जिससे प्रार्थी को काफी शारीरिक व मानसिक प्रताडना हुई है । फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रोट्रेकट क्लब, बीकानेर द्वारा समाज सेवी राजेंद्र सिंह सांखला को रॉयल बीकाणा की रॉयल प्रोफाइल में किया सम्मानित

Wed Jan 20 , 2021
रोटे. राजेश चुरा- प्रांत पाल निर्वाचित एवं रोटे. विनोद दम्मानी – अध्यक्ष, रोटरी क्लब, बीकानेर की अगुवाई में समाज सेवी राजेंद्र सिंह सांखला का सम्मान रोट्रेकट सदस्यों द्वारा किया गया। सांखला निरंतर कई वर्षों से आमजन की सुविधा हेतु स्वच्छ […]

You May Like

Breaking News